जबलपुर: टेलीकाॅम फैक्ट्री की जमीन बचाने राज्य सरकार और ननि आगे आएँ

टेलीकाॅम फैक्ट्री की जमीन बचाने राज्य सरकार और ननि आगे आएँ
  • लोगों का कहना- जिम्मेदार संस्थाएँ अपनी भूमिका निभाएँ
  • जमीन से लोगों का भविष्य जुड़ा है और इसका हर हाल में बचना जरूरी हो गया है।
  • लोग इस जमीन को लेकर शहर में लगातार संघर्ष करते रहेंगेे।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। टेलीकाॅम फैक्ट्री रानीताल की 70 एकड़ जमीन को बिकने से बचाने के लिए लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं। लोगों का कहना है िक शहर में स्थानीय निकाय नगर निगम इसमें अपनी भूमिका निभाए और इतनी जमीन कहीं और दूरसंचार विभाग को उपलब्ध करा दे।

इसी तरह प्रदेश सरकार का राजस्व विभाग जमीन के बदले जमीन देकर शहर के मध्य स्थित उपयोगी और जनता के हित वाली जमीन को बचा सकता है। लोगों का कहना है कि जनता के हित में काम करने वाली जितनी सरकारी संस्थाएँ हैं वे भी अपनी भूमिका गंभीरतापूर्वक निभाएँ तो इस जमीन को बिकने से बचाया जा सकता है।

इस जमीन से लोगों का भविष्य जुड़ा है और इसका हर हाल में बचना जरूरी हो गया है। लोग इस जमीन को लेकर शहर में लगातार संघर्ष करते रहेंगेे।

आगे प्रयास जारी रहेंगे

कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा के संतोष मिश्रा, केके शुक्ला, कमलेश तिवारी, आशा पाण्डेय, नीरजा बाजपेई, सुनीति बाजपेई, नमिता त्रिपाठी, सरोज शुक्ला, रेणुका तिवारी, सोहन लाल तिवारी, गिरीश अवस्थी, विनोद पाण्डेय आदि ने कहा कि भूमि को बचाने आगे लगातार कोशिश करते रहने की जरूरत है।

Created On :   24 July 2024 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story