- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ब्रेन हेमरेज के इलाज का भुगतान नहीं...
जबलपुर: ब्रेन हेमरेज के इलाज का भुगतान नहीं कर रही स्टार हेल्थ इंश्योरेंस
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बीमा कंपनियाँ खुलेआम लूट करने में लगी हैं और जिन विभागों पर अकुंश लगाने की जिम्मेदारी है वे विभाग भी शिकायतों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। परेशान होकर आम लोगों को न्याय पाने के लिए दर-दर भटकने मजबूर होना पड़ रहा है। परेशान होकर बीमितों को कोर्ट से बीमा कंपनी के विरुद्ध एक्शन लेने की गुहार लगानी पड़ रही है। मध्यप्रदेश शाजापुर शुुजालपुर निवासी महेश अग्रवाल के परिजनों ने बताया कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा लिया हुआ है। पॉलिसी का प्रीमियम भी सालों से देते आ रहे हैं। उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया और इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहाँ पर चेकअप के दौरान खुलासा हुआ कि ब्रेन हेमरेज हो गया है। इलाज शुरू होते ही बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया गया तो बीमा कंपनी ने कैशलेस से इनकार कर दिया। बीमा अधिकारियों से दोबारा संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बीमारी के इलाज का क्लेम बीमा कंपनी नहीं देती है। पीड़ित के परिजनों ने सारे तथ्य व नियम का हवाला दिया तो क्लेम डिपार्टमेंट ने बिल सबमिट करने पर परीक्षण के उपरांत ही सारा भुगतान करने का वादा किया है। बीमित का आरोप है कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी आम लोगों के साथ जालसाजी कर रही है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।
Created On :   12 Oct 2023 3:32 PM IST