जबलपुर: सीनियर सिटीजन को भी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस नहीं दे रही कोरोना के उपचार का भुगतान

सीनियर सिटीजन को भी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस नहीं दे रही कोरोना के उपचार का भुगतान
बीमित ने कहा- हमारे साथ क्लेम डिपार्टमेंट, ब्रांच के अधिकारी कर रहे गोलमाल

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पॉलिसी कराते वक्त बीमा कंपनियाँ बीमितों से अनेक प्रकार के वादे करती हैं। बीमितों को जब इलाज की जरूरत होती है तो बीमा अधिकारी अनेक प्रकार की खामियाँ निकालकर गोलमाेल जवाब देकर नो क्लेम कर देते हैं। कई मामलों में तो दस्तावेज गुम होने का हवाला देकर पीड़ितों को परेशान किया जाता है। ऐसी ही शिकायत दिल्ली निवासी विनोद कुमार गोयल ने की है। उन्होंने बताया कि वे सालों से स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराते आ रहे हैं। पॉलिसी क्रमांक पी/161111/01/2023/013882 का उन्हें कैशलेस कार्ड मिला हुआ है। उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था तो वे चेकअप कराने के लिए अस्पताल गए थे। सीनियर सिटीजन होने के कारण पॉलिसी उन्होंने उसी आधार पर ले रखी है कि अस्पताल में चेकअप का भी भुगतान बीमा कंपनी करेगी पर बीमा कंपनी ने जो वादे किए थे उसके विपरीत गोलमाल करने में लगी हुई है। अस्पताल में कोरोना का इलाज व बाद में दो बार चेकअप कराने के लिए गए तो बीमा कंपनी ने किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया। बीमित ने सारे दस्तावेज दिए फिर भी बीमा अधिकारी कभी दस्तावेज गुम होने का हवाला देते हैं तो कभी कहते हैं कि कंपनी क्लेम नहीं देती है। बीमित का आरोप है कि स्टार हेल्थ सीनियर सिटीजन पॉलिसीधारकों के साथ भी गोलमाल करते आ रही है।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।

Created On :   7 Oct 2023 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story