ट्रैक पर फेंका खराब खाना, अधिकारियों ने ट्रेन को रास्ते में रोककर लगाया जुर्माना

ट्रैक पर फेंका खराब खाना, अधिकारियों ने ट्रेन को रास्ते में रोककर लगाया जुर्माना
पमरे महिला महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, कार्रवाई से मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क जबलपुर।पश्चिम मध्य रेल की पहली महिला महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा सोमवार को जबलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया जाना है। इस संभावित निरीक्षण के चलते मंडल के अधिकारियों द्वारा मुख्य स्टेशन को साफ-सुथरा किया गया है। प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रैक तक की सफाई करवाई गई है। रविवार को जब मंडल के अधिकारी स्टेशन पर सफाई व अन्य कार्यों का जायजा लेने पहुँचे तो ट्रैक पर बड़ी गंदगी और बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री फैली देख भड़क गए। आनन-फानन में सफाई ठेकेदार से लेकर स्टेशन के जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाया गया और नाराजगी जताई गई तो सभी ने कहा कि स्टेशन की सफाई दुरुस्त कराई गई थी मगर यह किसने कब किया पता नहीं है। इसके बाद कुछ समय पहले गुजरी ट्रेनों की जाँच कराई गई तो यह बात सामने आई कि यशवंतपुर एक्सप्रेस यहाँ से गुजरी थी उसमें एक ग्रुप सवार था उनके द्वारा ही यह खाना फैंका गया है। यह जानकारी मिलते ही उक्त ट्रेन को ट्रेस कर नरसिंहपुर-पिपरिया के बीच रोककर उक्त ग्रुप के करीब आधा सैकड़ा यात्रियों से जुर्माना वसूल किया गया।

खाना खाने के बाद शेष सामग्री फैंकी ट्रैक पर

बताया जाता है कि रविवार को एडीआरएम आनंद कुमार, प्रदीप कुमार, सीनियर डीसीएम राजेश शर्मा, सीनियर डीसीएम विश्वरंजन, नीतेश सोने, मृत्युंजय, अखिलेश नायक सहित अन्य अधिकारी स्टेशन पहुँचे तो उन्होंने देखा कि प्लेटफॉर्म क्रमांक-एक के रेल ट्रैक पर भारी मात्रा में खराब खाना, पानी के पाउच, पैकेट, बोतलें, प्लेटें सहित अन्य सामग्री फेंकी गई है। अधिकारियों की टीम ने तुरंत इस गंदगी की जाँच प्रारंभ कराई, जिसमें पाया गया कि हाल ही में जबलपुर स्टेशन से गुजरी यात्री गाड़ी संख्या नंबर 01752 बरौनी-यशवंतपुर एक्सप्रेस के एक शयनयान कोच में बनारस से यशवंतपुर की ओर जा रहे 40-50 यात्रियों के एक दल द्वारा कोच में खाना खाने के बाद भारी मात्रा में बची सामग्री तथा प्लास्टिक की बोतलें, पाउच के पैकेट और खाने की झूठी प्लेटों को रेलवे ट्रैक पर फैंका गया है।

इन यात्रियों से वसूला गए दो-दो सौ रुपए

बताया जाता है कि जैसे ही अधिकारियों को इस बात का पता चला कि उक्त दल ने यह सामग्री फैंकी, तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी की लोकेशन पता कर नरसिंहपुर से पिपरिया के बीच चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त दल को पकड़कर दल के प्रत्येक सदस्य से दो-दो सौ रुपए दंड वसूल किया गया। पूछताछ में पकड़े गए यात्रियों ने बताया कि वे लंबे सफर पर जाने के लिए अधिक मात्रा में खाद्य सामग्री लेकर चले थे जो कि सफर के दौरान खराब हो गई, जिसे प्लेटफॉर्म के डस्टबिन में डालने के बजाय चलती गाड़ी से रेलवे ट्रैक पर ही फेंक दिया। इस दौरान यात्रियों ने अपनी गलती स्वीकार कर पेनल्टी का भुगतान किया।

Created On :   5 Nov 2023 11:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story