- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शिक्षा के हर क्षेत्र में लाई जाए...
शिक्षा के हर क्षेत्र में लाई जाए गति, शाला त्यागी बच्चों का हो शत-प्रतिशत प्रवेश
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शिक्षा विभाग के कार्यों में गति लाने राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक एवं आयुक्त लोक शिक्षण धनराजू एस ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संभाग के आठ जिलों के डीपीसी, एपीसी व बीआरसीसी की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शाला त्यागी बच्चों का शत-प्रतिशत प्रवेश कराने की बात कही तथा पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा की तैयारी, ओलिम्पियाड में रजिस्टेशन एवं परीक्षा, नामांकन, आरटीई शुल्क प्रतिपूर्ति, छात्रावासी छात्रों की स्कूल से मैपिंग, छात्रावासी छात्रों के परीक्षा परिणाम, स्टेट अचीवमेंट सर्वे की प्रगति एवं यू-डाइस प्लस की समीक्षा भी की। बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयति सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती एस वर्मा व जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के बाद राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक ने डाइट जबलपुर का भ्रमण किया तथा भाषा विज्ञान के आठों चरणों पर चर्चा की। उन्होंने डाइट में चल रही गतिविधियों तथा शासकीय शिक्षा महाविद्यालय एवं शासकीय पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण भी किया।
मॉडल स्कूल में आज होगी बैठक
राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक एवं आयुक्त लोक शिक्षण धनराजू एस के द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन हेतु मॉडल स्कूल में शनिवार को शाम 4 बजे शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है।
Created On :   22 July 2023 2:32 PM IST