- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कैंट द्वारा आयोजित ट्रेनिंग...
जबलपुर: कैंट द्वारा आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में वक्ताओं ने रखी बात
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
व्यापार के ऑनलाइन प्रचार-प्रसार के लिए व्यापारियों को प्रशिक्षित होना जरूरी है। यह बात दिल्ली से आए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने गुरुवार को कैट द्वारा आयोजित एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में कही। उन्होंने कहा कि व्यापार करने के लिए टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, लॉजिस्टिक का होना जरूरी है। खुदरा व्यापारियों को अपने उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए सोशल कॉमर्स जरूरी है। इस अवसर पर कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन के साथ उपाध्यक्ष संदेश जैन, जितेंद्र पचौरी ने कहा कि कैट हमेशा से व्यापार और व्यापारियाें के मॉडर्नाइजेशन पर कार्य करता रहा है। चाहे जीएसटी की पाठशाला हो या डिजिटल लेन-देन की बात हो, कैट ने आगे बढ़कर व्यापारियाें को प्रशिक्षित करने का कार्य किया है। इस मौके पर कैट जबलपुर की पुरुष व महिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें प्रतिष्ठित व सक्रिय सदस्यों काे स्थान दिया गया है। ट्रेनिंग प्रोग्राम में दीपक सेठी, सीमा सिंह चौहान, राेहित खटवानी, तरुण अग्रवाल, पुनीत हांडा, राजेश नंदवनी, निखिल पाहवा, आशीष कोठारी, संदीप भूरा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
Created On :   8 Dec 2023 5:05 PM IST