- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- यूनिवर्सिटी में एंट्री की मंशा लेकर...
जबलपुर: यूनिवर्सिटी में एंट्री की मंशा लेकर बैठे छह हजार छात्र
- 14 केंद्रों में सीयूईटी परीक्षा शुरू, 18 मई तक लगातार जारी रहेंगे एग्जाम
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के छह नए कोर्स में भी दाखिला इसी परीक्षा के जरिए हासिल हो सकेगा
- 22 और 23 मई को कम्प्यूटर-बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। देश भर की नामी यूनिवर्सिटी में प्रवेश की मंशा लेकर बुधवार को तकरीबन सात हजार छात्रों ने कामन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) दिया। पूरे देश में एक साथ आयोजित की गई परीक्षा के लिए जबलपुर में 14 सेंटर बनाए गए।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के छह नए कोर्स में भी दाखिला इसी परीक्षा के जरिए हासिल हो सकेगा। चार पाली में यह परीक्षा आयोजित की गई। सिटी काेऑर्डिनेटर फादर सिबी जोसफ ने बताया कि परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे के बीच दो पाली में हुई।
इसके अलावा दोपहर 2 से शाम 6 बजे के बीच परीक्षा हुई। सुबह बायोलाॅजी और केमिस्ट्री का पेपर हुआ। वहीं दोपहर को अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान का पेपर ओएमआर शीट पर हुए। परीक्षा 16, 17 और 18 मई को भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 22 और 23 मई को कम्प्यूटर-बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी।
रादुविवि के 6 कोर्सेज इसी से -
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग से सीयूईटी में छह कोर्स बीसीए, डीलिट, बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, बीएफए एग्रीकल्चर साइंस, बीपीएस, बीए शामिल किए गए हैं।
विवि के छह विषयों के लिए 5186 विद्यार्थियों ने देशभर से पंजीयन करवाया था। बीसीए में 60 सीट, डीलिट में 60, बीसीए में 60, बीएजेमसी में 60, बीएफए एग्रीकल्चर साइंस मे 120, बीपीएस में 60 और बीए में 120 सीट हैं। पाठ्यक्रम में 20 प्रतिशत सीट सीयूईटी के माध्यम से भरी जाएँगी।
परीक्षा केंद्रों का आवंटन सही नहीं-
परीक्षा केंद्रों का आवंटन परीक्षार्थियों को जिस हिसाब से किया गया उस पर काफी कुछ ने असंतोष जताया। परीक्षार्थियों का कहना था कि उनके घर से नजदीक में कुछ सेंटर रहे लेकिन परीक्षा सेंटर दूर बनाए गए जिनमें जाकर परीक्षा देनी पड़ी। कुल मिलाकर शहर के एक हिस्से के छात्रों को दूसरे छोर और दूसरे छोर से छात्रों को किसी अन्य हिस्से में भेजा गया।
Created On :   16 May 2024 7:36 PM IST