जबलपुर: शहर की प्राइम लोकेशन पर बिगड़े हालात, परेशान हो रहे लोग

शहर की प्राइम लोकेशन पर बिगड़े हालात, परेशान हो रहे लोग
व्यस्ततम नागरथ चौक मार्ग पर भी हो गए गड्ढे, आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएँ

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर के बीचों-बीच स्थित इनकम टैक्स चौक से नागरथ चौक की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के अधिकारियों को कई बार सड़क सुधार के लिए आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी सुधार कार्य नहीं करवा रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि इनकम टैक्स चौक से नागरथ चौक के बीच की सड़क केवल 200 मीटर की है, लेकिन यहाँ पर दिन भर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता है। इस सड़क से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों का भी आना-जाना होता है। नगर निगम की अनदेखी के कारण यहाँ की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बीच सड़क पर हुए गड्ढे वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। इसके बाद भी सड़क के गड्ढों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इनकम टैक्स से रसल चौक तक की सड़क हुई खराब

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि इनकम टैक्स चौक से रसल चौक की तरफ जाने वाली सड़क भी पूरी तरह खराब हो चुकी है। इस सड़क पर भी जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। यह सड़क चलने लायक नहीं बची है। नागरिकों का कहना है कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है।

वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी

इनकम टैक्स चौक से नागरथ चौक के बीच की सड़क पर गड्ढे होने के कारण कई वाहन चालक असंतुलित होकर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ गड्ढों से बचने के लिए भी कई वाहन चालक दूसरे वाहनों से टकरा चुके हैं। इस सड़क पर चलना अब खतरे से खाली नहीं रह गया है। नागरिकों का कहना है कि जल्द ही सड़क का सुधार कराया जाना चाहिए, ताकि आम नागरिक सुरक्षित आवागमन कर सकें।

बारिश के कारण शहर में कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। बारिश थमते ही शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों का सुधार कार्य कराया जाएगा। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है।

-आरके गुप्ता, कार्यपालन यंत्री नगर निगम

Created On :   14 Sept 2023 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story