- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 21 वर्ष से अधिक आयु के बहिनों को...
21 वर्ष से अधिक आयु के बहिनों को मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। भाजपा की सरकार आम लोगो को पीड़ा को समझती है इसीलिए हर वर्ग के लिए सरकार ने योजनाओ को बनाया है और जबलपुर की इस भूमि से मैं घोषणा करता हूँ कि 21 वर्ष से अधिक आयु की ऐसी बहिने जो अविवाहित है उन्हें भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा, यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर की पश्चिम एवं केंट विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा यहां वो बच्चियां खड़ी हैं, अगले साल और बच्चे मेहनत करो, अगले साल साल आपको भी स्कूटी मिल जाएगी। उन्होंने कहा मैं सरकार नहीं चलता, परिवार चलाता हूँ। मैंने बहनों के खाते में पैसे ही नही डाले बल्कि उन्हें सम्मान दिलवाने का काम किया है।
कमलनाथ ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई योजनाओं को बंद करने का काम किया उन्होंने कहा कमलनाथ की जब सरकार बनी तो उन्होंने भाजपा की सरकार में बनी जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया था, रोते थे कि हमारे पास पैसा नहीं है। लेकिन मेरी बहनों और बच्चियों तुम्हारे मामा के पास योजनाओं के लिए बहुत पैसा है। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से 1करोड़ 32 लाख रुपए डाले गए और जो हमारी बहना इस योजना के लाभ लेने से छूट गई हैं, उनके नाम भी योजना में शामिल कर लिए जाएंगे। लाड़ली बहिनों एवँ उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहिनों को 450 रुपये में में गैस सिलेंडर दिए जायेंगे।
प्रधानमंत्री ने महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण देने दिया
मुख्यमंत्री ने कहा हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने तो अब 33 प्रतिशत आरक्षण बिल अब सदन में पास करवा लिया है। अब महिलाओं को चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। और आने वाले समय मे हमारी लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं का नेतृत्व बढेगा।
सरकारी स्कूल के बच्चों नीट में मिलेगा 5 प्रतिशत आरक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा सरकार ने विकास कार्य किया है। हिंदी में कमज़ोर गरीब परिवार के बच्चे डॉक्टर इंजीनियर नहीं बन पाते थे, लेकिन अब भाजपा सरकार मेडिकल और इंजीनियरिंग कि पढ़ाई अब हिंदी में करवाने का काम करेगी। नीट परीक्षाओं में सरकारी स्कूल के बच्चों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। मैंने अच्छा काम किया है तो आप सब संकल्प लें कि भाजपा सरकार को वोट दे कर विकास की सरकार को जिताएंगे।
डबल इंजन की सरकार करेगी उत्थान
उन्होंने कहा एक ओर नरेंद्र मोदी जी भी देश के विकास के लिए कार्य कर रहे है और दूसरी ओर मैं आपकी सेवा में लगा हूँ और यह डबल इंजन की सरकार जनता जनार्दन के उत्थान के लिए कोई कसर नही छोड़ेगी।
संकटमोचन का आशीर्वाद लेकर प्रारम्भ हुई यात्रा
जबलपुर महानगर की पश्चिम एवँ केंट विधानसभा में जनआशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने जनआशीर्वाद यात्रा गौतम जी की मढिया स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर किया। मंदिर में मुख्यमंत्री जी के साथ, जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, केबिनेट मंत्री हरदीप सुसिंह डंग, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, यात्रा सह प्रभारी अभिलाष पाण्डेय शामिल रहे। यात्रा के प्रारंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने आम सभा भी की।
पश्चिम विधानसभा में आयोजित आमसभा में 6 मेधावी स्कूली छात्रों को योजना के तहत स्कूटी वितरित की गई। सभा रोड शो के दौरान जन आशीर्वाद यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। पश्चिम एवँ केंट विधानसभा की यात्रा के साथ हुआ महाकौशल क्षेत्र की यात्रा का समापन पश्चिम विधानसभा में जनआशीर्वाद यात्रा गौतम जी मडिय़ा से प्रारम्भ होकर, संजीवनी नगर, शाहीनाका, पंडा मडिय़ा, गढ़ा बाज़ार, बीटी तिराहा, शारदा चौक होते हुए रतन नगर पहुँची, जहां मुख्यमंत्री जी ने जनसभा को संबोधित किया।
इसके बाद केंट विधानसभा की यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, साँसद राकेश सिंह ,मंत्री Ÿ रदीप सिंह डंग, केंट विधायक अशोक रोहाणी के नेतृत्व में गोकलपुर सामुदायिक भवन से प्रारम्भ हुई जो व्हीकल मोड़ रांझी, दर्शन तिराहा, मस्ताना चौक होते हुए बड़ा पत्थर में समाप्त होगी जहां मुख्यमंत्री जी आमसभा को संबोधित करते हुए महाकौशल क्षेत्र की यात्रा का समापन हुआ।
यात्रा में साँसद राकेश सिंह, मप्र शासन के मंत्री हरदीप सिंह डंग, विधायक अशोक रोहाणी, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू , ग्रामीण अध्यक्ष श्री सुभाष तिवारी रानू , विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई, मप्र पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गोंटिया, भाजपा प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, श्री अभिलाष पांडे, सदानंद गोडबोले, श्रीमति स्वाति गोडबोले,नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज, कमलेश अग्रवाल, श्रीमति अश्वनी परांजपे, दीपांकर बेनर्जी, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, धीरज पटेरिया, श्रीमति सुषमा जैन , श्रीमती अंजू भार्गव, कौशल सूरी, अतुल चौरसिया, शैलेंद्र विश्वकर्मा, राहुल खत्री उपस्थित थे।
केंट विधानसभा :- केंट विधानसभा में नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज, तृष्णा चटर्जी, संतोषी ठाकुर, माइकल कपूर, सर्वेश मिश्रा, दामोदर सोनी, आशीष राव, गुड्डा केवट, संजय वर्मा, पुष्पराज सिंह के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवँ स्थानीय जन उपस्थित थे। सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं एवँ क्षेत्रीयजनो से से उपस्थिति एवँ यात्रा के स्वागत किया।
Created On :   23 Sept 2023 12:02 AM IST