जबलपुर: सिकमी वाले पंजीयन की जाँच आवश्यक रूप से हो

सिकमी वाले पंजीयन की जाँच आवश्यक रूप से हो
  • कलेक्टर ने दिए निर्देश- लंबित पत्रों का प्राथमिकता से निराकरण करें
  • सीएम हेल्पलाइन व समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों को गंभीरता से लें।
  • नई व्यवस्था में आवेदक को बार-बार आवेदन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। उपार्जन में जिस प्रकार पिछले काफी समय से सिकमी नामे के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया वैसा अब नहीं चलेगा।

हाल ही में भोपाल की टीम ने सिकमीनामे के कई फर्जी मामले पकड़े थे, इसलिए बेहतर होगा कि हम हर सिकमीनामे की जाँच आवश्यक रूप से करें ताकि वास्तविक किसानों को ही उनके हक का लाभ मिल सके। व्यापारी किसानों के नाम पर कमाई न कर सकें।

उपरोक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सोमवार काे आयोजित लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, नाथूराम गौंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि लंबित पत्रों का निराकरण तत्परता से करें। सीएम हेल्पलाइन व समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों को गंभीरता से लें। शिकायतों का निराकरण करें और जिले की रैंकिंग सुधारें।

बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों से कहा कि समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

नई व्यवस्था से जनसुनवाई आज

उन्होंने लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जन सुनवाई की नई व्यवस्था के बारे में जानकारी देकर कहा कि इस नई व्यवस्था में आवेदक को बार-बार आवेदन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अधिकारी नई व्यवस्था के अनुसार प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आवेदक की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर देखें कि उनकी समस्याओं का निराकरण हो सकता है या नहीं।

पीएम जन-मन योजना पर दें ध्यान

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जन-मन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में कहा कि लोगों के आधार संबंधी सभी कार्य पूर्ण हो जाएँ। जाति प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड बन जाएँ। इसके साथ ही पीएम जन-मन में जो योजना चिन्हित है उस दिशा में प्रभावी काम करें।

प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम में ग्राम विकास का प्लान बनाएँ। उपार्जन केन्द्रों की जानकारी लेकर कहा कि हर पंजीयन के लिए नोडल अधिकारी बनाएँ और नोडल अधिकारी पंजीयन पर भी निगरानी रखें।

20 फरवरी से चना, मसूर का पंजीयन शुरू हो रहा है अत: इसकी तैयारी करें। साथ ही यह भी तैयारी रखें की एक सोसाइटी के तीन-तीन केन्द्र रखें।

चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन आज से

जबलपुर। जिले में रबी वर्ष विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिये ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों का पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च तक किया जायेगा।

उप संचालक कृषि रवि आम्रवंशी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि किसान अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और साइबर कैफे के माध्यम से करा सकेंगे।

Created On :   20 Feb 2024 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story