- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- थाना के सामने खड़े बाइक चालकों से...
Shahdol News: थाना के सामने खड़े बाइक चालकों से टीआई ने कहे अपशब्द
- वीडियो वायरल, एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण, दिए जांच के आदेश
- थाने के सामने पुलिस कर्मियों व लोगों के सामने अपशब्दों का प्रयोग करने का किसी ने वीडियो बना लिया
- वायरल वीडियो में टीआई की करतूत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
Shahdol News: खरीददारी करने बाजार आए बाइक चालकों पर रौब झाडऩा जयसिंहनगर टीआई को भारी पड़ गया। थाने के सामने खाली जगह पर सडक़ किनारे खड़े वाहनों का जबरिया चालान करने के नाम पर धमकी भरे लहजे में अपशब्दों का प्रयोग किए जाने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने न केवल टीआई से स्पष्टीकरण मांगा, बल्कि एसडीओपी को जांच के भी आदेश दिए हैं।
दरअसल आसपास के क्षेत्र से बाजार आए कुछ ग्रामीणों ने जयसिंहनगर थाना के बाहर गाडिय़ां खड़ी कर दीं। टीआई एसपी चतुर्वेदी को यह नागवार गुजरा और गुस्से में बाइक खड़ा करने वालों का चालान काटने के निर्देश देते हुए भरी भीड़ में अपशब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच करते रहे।
थाने के पास बाइक खड़ी करने की गलती के लिए एक बुजुर्ग हाथ जोडक़र माफी मांगता रहा, लेकिन वे फटकार लगाते रहे। थाने के सामने पुलिस कर्मियों व लोगों के सामने अपशब्दों का प्रयोग करने का किसी ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हुआ।
हालांकि थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने सफाई दी कि कुछ लोगों ने थाने के पास बाउंड्री के बगल में गाडिय़ां खड़ी की थीं, जिन्हें समझाइश देकर भगा रहे थे। वायरल वीडियो में टीआई की करतूत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
Created On :   1 Nov 2024 2:00 PM IST