- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीरियल चेन स्नैचिंग करने वाला...
सीरियल चेन स्नैचिंग करने वाला लुटेरा तमिलनाडु में पकड़ाया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र से बाइक चोरी करने के बाद सिविल लाइन व गढ़ा व मदन महल थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले लुटेरों की पहचान किए जाने के बाद एक लुटेरे मुंबई निवासी समीर ईरानी को तमिलनाडु से पकड़कर जबलपुर लाया गया। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की सीरियल वारदात की थी। आरोपी को यहाँ कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार विगत 9 सितम्बर को ओमती थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी करने के बाद लुटेरों ने सिविल लाइन स्थित मिलेनियम कॉलोनी पहुँचकर मॉर्निंग वॉक पर निकली 60 वर्षीय सुशीला देवी के गले से सोने की चेन लूटी ली थी। इसके बाद आरोपियों ने गढ़ा स्थित बोस कॉलोनी में रहने वाली ज्योति खरे व मदन महल शुक्ला नगर निवासी कंचन खरे के गले से सोने की चेन लूटी थी। जाँच के दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे और वे गढ़ा क्षेत्र में बाइक छोड़कर ऑटो से भाग निकले थे। जाँच पड़ताल में आरोपियों की पहचान समीर ईरानी निवासी मुंबई, अली हसन निवासी मुंबई व हसन निवासी भोपाल के रूप में की गयी थी। आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस को पता चला कि एक आरोपी समीर ईरानी तमिलनाडु में है। इस जानकारी के आधार पर तमिलनाडु पुलिस से संपर्क करने पर जानकारी लगी कि समीर तमिलनाडु की सेलम जेल में बंद है। इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने तमिलनाडु पहुँचकर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी की और उसे जबलपुर लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शहर में लूट की 3 वारदात करना कबूल किया है। उक्त आरोपी को 2 दिन की रिमांड पर लेकर उसके फरार साथियों की पतासाजी की जा रही है।
Created On :   27 Oct 2023 12:05 AM IST