Jabalpur News: गोपालबाग तलैया में दो छात्रों के डूबने की खबर से सनसनी

गोपालबाग तलैया में दो छात्रों के डूबने की खबर से सनसनी
किनारे रखे मिले कपड़े, जूते-चप्पल, कोतवाली पुलिस कर रही छानबीन

Jabalpur News । कोतवाली थाना क्षेत्र में दमोहनाका के पास गोपालबाग तलैया में बुधवार की शाम दो छात्रों के डूबने की खबर से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को तलैया के किनारे एक टी-शर्ट, शर्ट, जूते-चप्पल व कक्षा अाठवीं के 4 पेपर, नकद सौ रुपए मिले हैं, लेकिन यह सामान किस छात्र का है और वे कैसे तलैया में पहुंचे पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार छात्रों के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस को क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम 4 बजे के करीब 3-4 छात्र तलैया के पास से भागते हुए कह रहे थे कि उनके दो साथी तलैया में डूब गए हैं और वे घर जाकर उनके परिजनों को सूचना देंगे। छात्रों की बातों को सुनकर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पतासाजी किए जाने पर यह बात सामने आई है कि उक्त छात्र छोटा फुहारा स्थित एक शासकीय स्कूल में पढ़ते हैं। बुधवार को संस्कृत का पेपर देने के बाद छात्रों ने होली खेली और फिर नहाने के लिए गोपालबाग तलैया पहुंचे थे। वहां दो छात्र डूब गए। घटना की जानकारी लगने पर क्षेत्रीय पार्षद अतुल बाजपेई, पूर्व पार्षद सुशील शुक्ला आदि मौके पर पहुंचे। उधर पुलिस का कहना है कि कपड़ों के आधार पर छात्रोंं का पता लगाया जा रहा है कि वे कहां के रहने वाले हैं और उनके नाम क्या हैं, वे अपने घर पहंुचे हैं या नहीं। इस जानकारी के बाद तलैया में छात्रों की तलाश कराई जाएगी।

Created On :   5 March 2025 11:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story