Jabalpur News: किसानों की पीड़ा देखकर संगठनों में बढ़ रहा आक्रोश, पहुँचे कलेक्ट्रेट

भीगी हुई धान लेकर तहसील कार्यालय पहुँचे किसान

jabalpur News। बेमौसम बारिश से भीगी धान और मटर मंडी में मिल रही प्रताड़ना से परेशान हुए किसानों की समस्याओं को लेकर किसान संगठनों में खासा आक्रोश है। इसे लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान संगठनों ने प्रदर्शन िकया और कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द ही मुआवजे की माँग की। वहीं अन्य िकसानों ने भीगी हुई धान लेकर प्रदर्शन किया और तहसील कार्यालय में धान के ढेर लगाए गए। भारत कृषक समाज महाकौशल मप्र के अध्यक्ष केके अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रामकिशन पटेल, डॉ. प्रकाश दुबे, रामेश्वर अवस्थी, हरनारायण ठाकुर तथा किसान सेवा सेना के जितेंद्र देसी, राजू गुप्ता, साहित्य यादव आदि ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा 15 दिन पूर्व से लगातार दी जा रही चेतावनी को प्रशासन ने नजरअंदाज किया, अधिकारियों की लापरवाही व शासन की उपार्जन नीति एवं सिस्टम की खामियों के चलते किसानों के मुँह से निवाले छीने जा रहे हैं। संगठन प्रतिनिधियों ने अपर कलेक्टर मीशा सिंह से भेंट कर विस्तृत चर्चा की तथा किसानों को तुरंत राहत दिलाने की माँग की एवं किसानों को हुए नुकसान की भरपाई तथा इस नुकसान के लिए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की माँग की। किसान प्रतिनिधियों ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक दिलीप किरार, उपसंचालक कृषि एसके निगम से भी भेंट की और िकसानों को राहत देने की माँग की।

भीगी हुई धान लेकर तहसील कार्यालय पहुँचे किसान

भारतीय किसान संघ का आरोप है िक प्रशासन का यह दावा कि केवल 4.5 प्रतिशत धान ही भीगी है गलत है। संघ के प्रतिनिधियों ने किसानों की पीड़ा को जाहिर करने के िलए मंगलवार को कई तहसील कार्यालयों में प्रदर्शन िकया और पानी से भीगी धान अपनी पीठ पर लादकर अधिकारियों को दिखाने तहसील मुख्यालय पहुँचे और अपनी माँगों का ज्ञापन तहसीलदार व एसडीएम को सौंपा। जिसमें बारिश व ओला से खराब हुई फसलों की क्षतिपूर्ति देने की माँग भी किसानों ने की है। शहपुरा तहसील मंत्री धरम पटेल ने बताया कि बारिश में भीगने के बाद धान में अंकुरण हो गया है। पाटन तहसील अध्यक्ष मुकुल पचौरी ने बताया कि सभी तहसीलों में मटर, चना, मसूर व गेहूँ के साथ सब्जियों की फसल को अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुँचा है। जिसका तत्काल सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिया जाए। किसानों द्वारा शहपुरा, पाटन, मझौली तहसील में सौंपे ज्ञापन के अवसर पर किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम नारायण पचौरी, प्रांत उपाध्यक्ष मोहन तिवारी, तहसील अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, वीरेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।

Created On :   31 Dec 2024 10:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story