- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विवाद होता देख रुके किसान पर हमला,...
Jabalpur News: विवाद होता देख रुके किसान पर हमला, मौत

Jabalpur News । शहपुरा के ग्राम झोझी निवासी 55 वर्षीय किसान रमेश सिंह 9 मार्च की रात ट्रैक्टर लेकर खेत से घर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों को विवाद करता देख वे रुके तो विवाद कर रहे लोगों ने लोहे की राॅड से उन पर हमला बोल दिया। हमले में घायल किसान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार को घायल की मौत होने पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झोझी निवासी रमेश सिंह 9 मार्च को खेत गए थे। रात में खेत से ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहे थे। उनके साथ उनका बेटा देवेंद्र और गांव का अमित सिंह साथ में था। वे जब गडरिया मोहल्ला पहुंचे तो सड़क पर कैलाश श्रीपाल, गन्नू श्रीपाल व प्रमोद श्रीपाल का वहां रहने वाले चौधरी परिवार के सदस्यों से विवाद होता देख उन्होंने बेटे से ट्रैक्टर रोकने के लिए कहा। ट्रैक्टर रुकते ही वे उतरे लेकिन उसकी हैडलाइट चालू थी। इस बात से आक्रोशित होकर कैलाश, गन्नू व प्रमोद गाली-गलौज करने लगे। किसान ने विरोध किया तो तीनों ने झूमाझपटी करते हुए लोहे की राॅड से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट आने पर उन्हें जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना की सूचना 11 मार्च को शहपुरा पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। वहीं बुधवार को मौत होने पर प्रकरण में हत्या की धारा बढ़ाई गई है।
Created On :   12 March 2025 10:49 PM IST