Jabalpur News: स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी, गेट में पूछताछ के बाद एंट्री

स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी, गेट में पूछताछ के बाद एंट्री
रेलवे बोर्ड द्वारा भी सभी स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने के आदेश दिए गए

Jabalpur News । होली पर्व के मद्देनजर पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है, जिसमें जबलपुर मुख्य स्टेशन भी शामिल है जहां स्टेशन में आरपीएफ स्टाफ द्वारा यात्रियों की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके अलावा स्टेशन पहुंचने वाले प्रवेश मार्गों पर भी तैनात आरपीएफ द्वारा भी लोगों को पूछताछ के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सुरक्षा सिस्टम को मजबूत करने के पीछे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।रेलवे बोर्ड द्वारा भी सभी स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने के आदेश दिए गए हैं।

तीन शिफ्ट में बढ़ाई तैनाती: बताया जाता है कि स्टेशनों पर तीन शिफ्ट में आरपीएफ की तैनाती बढ़ाई गई है। पहले यहां तीन शिफ्ट में दस-दस कर्मचारी तैनात होते थे अब इनकी संख्या बढ़ाकर एक शिफ्ट में 16 से 18 कर दी गई है। इसके अलावा एक दर्जन स्टाफ रिजर्व रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सके।

सीसीटीवी निगरानी भी तेज की: सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और तेज कर दी गई है। आरपीएफ द्वारा स्टेशनों के संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए डिजिटल तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। इसके अलावा मेटल डिटेक्टर्स और बैग स्कैनर मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है।

संदिग्ध एवं नशीली वस्तुओं की जांच: स्टेशन परिसर में संदिग्ध सामान व वस्तुओं की भी जांच की जा रही है। आरपीएफ जवान द्वारा संदिग्ध वस्तुओं और बैगों की चेकिंग डॉग स्क्वॉड से कराई जा रही है। ट्रेनों में नशीली वस्तुओं के सेवन और शराब पीने पर रोक लगाने नजर रखी जा रही है।

Created On :   12 March 2025 11:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story