सवालों के घेरे में जिला अस्पताल की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं

सवालों के घेरे में जिला अस्पताल की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं
स्वास्थ्य सेवाएं ऐसी कि सोमवार आधी रात एसएनसीयू से 7 बच्चों को मेडिकल कॉलेज में किया शिफ्ट

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

जिला अस्पताल में दिनों दिन लचर होती स्वास्थ्य सेवाएं अब बड़ी समस्या बनती जा रही है। बेहतर इलाज की उम्मींद लेकर आने वालों को इस बात की चिंता सताती है कि कब अव्यवस्था उनके लिए बड़ी परेशानी का सबब बन जाए। सुरक्षा और स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही के दो बड़े मामले रविवार को रात को सामने आई। पहला मामला एसएनसीयू में इलाज में लापरवाही का है। इसमें रविवार को आधी रात 7 बच्चों को मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया। रात में अचानक बच्चों को शिफ्ट करने से परिजन परेशान हो गए। मन में कई तरह के सवाल उठने लगे। दूसरा मामला ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में चोरी का है। रविवार रात ओटी में बड़ी चोरी हो गई। सूत्र बताते हैं करोड़ों रुपए की एक मशीन से पाट्र्स चोरी हुए हैं। सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर के पीछे ऑक्सीजन पाइप चोरी हुआ है। इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई है।

2 हफ्ते के बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे। रात में नर्स ने अचानक कहा कि मशीन नहीं चल रही है, बच्चे को मेडिकल कॉलेज ले जाओ। तो हम यहां लेकर पहुंचे।

अमित बैगा रसमोहनी

जिला अस्पताल में बच्चे को इलाज के लिए लेकर पहुंचे तो बताया गया कि एक ही मशीन है, वह भी काम नहीं कर रही है। इसलिए बच्चे को मेडिकल ले जाओ।

भारत पटेल खोल्हाड़

Created On :   20 Jun 2023 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story