- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुलिस टीम से धक्का-मुक्की, दी जान...
jabalpur News: पुलिस टीम से धक्का-मुक्की, दी जान से मारने की धमकी
Jabalpur News। बेलबाग क्षेत्र में मादक पदार्थ का कारोबार संचालित होने की सूचना पर सिविल लाइन थाने की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया। टीम जब खटीक मोहल्ला पानी की टंकी के पास पहुँची तो वहाँ पर राज सोनकर व उसके दो भाइयों ने पुलिस से अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की कर धमकी दी कि दोबारा यहाँ दिखे तो जान से मार देंगे। हंगामा होने पर बेलबाग थाने का स्टाफ मौके पर पहुँचा तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। उधर छापा मारने गई टीम की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी को सूचना मिली थी कि बेलबाग खटीक मोहल्ला पानी की टंकी के पास रहने वाला राज सोनकर अवैध रूप से मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त है। उसके इस कार्य को थाने की पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। इस जानकारी के बाद अधिकारी द्वारा सोमवार को सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक धीरू सिंह, महिला आरक्षक साधना द्विवेदी, रामेश्वरी धुर्वे एवं ज्योति पांडे को कार्रवाई के लिए भेजा गया था। टीम के सभी सदस्य सादे कपड़ों में राज सोनकर के घर के पास पहुँचे तो वहाँ पर राज सोनकर, उसके दो भाइयों दीपू साेनकर उर्फ छोटू व अनुराग सोनकर ने उन्हें घेर लिया। उनसे अभद्रता कर विवाद किया एवं धक्का-मुक्की करते हुए सभी को जान से मारने की धमकी दी।
तीन आरोपियों को भेजा गया जेल
इस मामले मंे सीएसपी पंकज मिश्रा का कहना है कि अवैध मादक पदार्थ का कारोबार किए जाने की सूचना पर छापामारी की गई थी। इस दौरान पुलिस टीम से अभद्रता करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है।
पी-4
Created On :   13 Nov 2024 11:41 PM IST