जबलपुर: स्कूल में भर जाता है पानी, शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुँचे बच्चे

स्कूल में भर जाता है पानी, शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुँचे बच्चे
कलेक्ट्रेट में 1 सैकड़ा से ज्यादा व निगम में पहुँचीं 20 शिकायतें, अधिकारियों को हर समस्या को दूर करने निर्देश

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जरा सी बारिश होते ही स्कूल के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगता है। इससे पूरा स्कूल परिसर, खेल का मैदान और सड़क पानी में डूब जाती है। न तो कोई आ सकता है और न ही जा सकता है। बारिश के मौसम में यह समस्या हर दिन होती है। कई बार शिकायत की गई लेकिन कुछ नहीं किया गया। हम अपनी शिकायत लेकर सरपंच के साथ खुद आए हैं ताकि वर्षों से परेशान लोगों को राहत मिल सके।

उपरोक्त शिकायत जनपद पंचायत शहपुरा-भिटौनी की ग्राम पंचायत फुलर की है। स्कूल के बच्चे सरपंच के साथ पहुँचे और उन्होंने अपनी बात रखी। सरपंच श्रीमती सावित्री बाई मेहरा का कहना था कि माध्यमिक शाला फुलर में पानी भरते ही आवाजाही थम जाती है। यहाँ नाली का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था, जिससे जलभराव की परेशानी बढ़ती जा रही है। जल्द समस्या का निराकरण कराया जाए। अपर आयुक्त श्रीमती मिशा सिंह ने कहा कि बच्चों को जल्द ही मुसीबत से छुटकारा दिलाया जाएगा।

प्लॉट पर कर लिया कब्जा

करमेता निवासी प्रभात कुमार चौबे ने शिकायत दर्ज कराई है कि करमेता में उनका खसरा नम्बर 223-5 में 1 हजार वर्गफीट का प्लॉट है। जिस पर कुछ अज्ञात तत्वों ने कब्जा कर लिया है। वे लोग प्लॉट पर मलबा डाल रहे हैं। मैंने किसी को भी न तो प्लॉट बेचा है और न ही किसी प्रकार का अनुबंध किया है। तत्काल उचित कार्रवाई की जाए।

पुत्री-दामाद बेच रहे जमीन

ग्राम सोहड़ बरगी निवासी बाबूलाल पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी सावित्री बाई पटेल ने भू-अभिलेख में दर्ज अपनी पुत्री सुनीता बाई का नाम विलोपित करने का आवेदन दिया था, लेकिन उस पर काेई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि दामाद और बेटी मिलकर उनकी सम्पत्ति को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। तत्काल मामले में संज्ञान लिया जाए।

कलेक्ट्रेट में 110 शिकायतें दर्ज

कलेक्टर की जनसुनवाई में आम नागरिकों से 110 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, एडीएम मिशा सिंह, शेर सिंह मीणा और नाथूराम गौंड ने प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Created On :   20 Sept 2023 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story