- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सना हत्याकांड: नागपुर में कांग्रेस...
सना हत्याकांड: नागपुर में कांग्रेस विधायक से हुई पूछताछ
जबलपुर/ नागपुर। नागपुर से जबलपुर आई भाजपा नेत्री सना उर्फ हिना खान हत्याकांड के आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू से संबंध होने का पता चलने पर नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा कांग्रेस विधायक संजय शर्मा को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए नागपुर बुलाया गया था। नागपुर जाेन टू डीसीपी कार्यालय पहुँचे कांग्रेस विधायक से पुलिस अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की। इस दौरान विधायक ने कहा कि आरोपी अमित से उनका कोई संबंध नहीं है। वह करीब 15 वर्ष पूर्व उनके पास काम करता था। काम छोड़ने के बाद उनका अमित साहू से काेई संबंध व संपर्क नहीं था। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि वे यह भी नहीं जानते हैं कि सना खान कौन थी।
डीसीपी राहुल मदने ने बताया कि भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड मामले में सना के पति अमित साहू को गिरफ्तार किया गया था। जाँच के दौरान पता चला कि हत्या की वारदात के पहले व बाद में आरोपी अमित साहू की कांग्रेस विधायक से बात हुई थी। इस आधार पर नागपुर पुलिस ने कांग्रेस विधायक को नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब पेश करने कांग्रेस विधायक श्री शर्मा ने अपने अधिवक्ताओं के साथ नागपुर स्थित जोन टू डीसीपी कार्यालय पहुँचकर बयान दर्ज कराए। वहाँ उनसे 2 से 3 घंटे पूछताछ की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर कांग्रेस विधायक को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
बढ़ सकती है रिमांड अवधि
ज्ञात हो कि नागपुर पुलिस ने सना हत्याकांड में गिरफ्तार अमित साहू व राजेश सिंह के अलावा धर्मेंद्र यादव, रब्बू यादव व कमलेश को 25 अगस्त तक की रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि शुक्रवार को पूरी होने पर सभी आरोपियों को नागपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। नागपुर पुलिस द्वारा फिर से रिमांड अवधि बढ़ाने व फिर रिमांड पर लेने की अपील की जाएगी।
गुमराह कर रहा है आरोपी पति
जानकारी के अनुसार हत्याकांड मामले में आरोपी पति अमित बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा है। आरोपी ने पैसों के विवाद को लेकर अपनी पत्नी सना की हत्या करने की बात कबूली है लेकिन पुलिस को शक है कि आरोपी पति ने किसी के इशारे पर या फिर सुपारी लेकर सना की हत्या की है। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस पैसों का विवाद, हनीट्रैप व सुपारी लेकर हत्या करने संबंधी बिंदुओं की जाँच कर रही है।
हनीट्रैप की बातें करना ठीक नहीं
इस बीच मेहरुन्निसा ने उपायुक्त कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए सोशल मीडिया में आ रही खबरों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हनीट्रैप के प्रकरण को ज्यादा तूल दिया जा रहा है। यदि सना ने हनीट्रैप के जरिए रुपए कमाए होते तो वह आज इतनी कर्जदार नहीं होती। पुलिस की जांच पर संतोष जताते हुए उन्होंने मुख्य आरोपी को फांसी देने की मांग भी की। उन्होंने यह भी कहा कि हिरन नदी में शव फेंका होता तो अब तक सना का शव बरामद हो गया होता। जो शव िमला है वह सना का है या िकसी और का, इसका डीएनए में पता चलेगा। दोबारा डीएनए कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
Created On :   24 Aug 2023 11:51 PM IST