जबलपुर: पानी की तलाश में भटके साँभर पर श्वानों के झुंड का हमला

पानी की तलाश में भटके साँभर पर श्वानों के झुंड का हमला
  • घायल साँभर को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
  • श्वानों के झुंड ने उसे घेरकर हमला कर दिया जिसमें साँभर घायल हो गया।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। भीषण गर्मी में पानी की तलाश में वन्य प्राणियों का जंगल से भटककर शहर की तरफ प्रतिदिन आना हो रहा है। ऐसे में उनकी जान भी जोखिम में पड़ रही है।

खासकर शहर से लगे डुमना, जीसीएफ के जंगलों में बहुतायत संख्या में रहने वाले चीतल, साँभर जैसे वन्य प्राणी पानी की तलाश में भटककर रहवासी एरिया में पहुँचकर हादसों का शिकार हो रहे हैं। विगत दिनों खमरिया और प्रियदर्शिनी काॅलाेनी में ऐसे कई हादसे सामने आए हैं।

इसी तरह रविवार की सुबह पाटबाबा के समीप एक साँभर पानी की तलाश में पहुँचा तो श्वानों के झुंड ने उसे घेरकर हमला कर दिया जिसमें साँभर घायल हो गया। शुक्र तो ये था कि घटना के दौरान कुछ साइकिलिंग करने वालों की नजर साँभर पर पड़ गई, जिसके बाद उन्होंने पथराव करके श्वानों के झुंड को खदेड़ दिया।

सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा पहुँचे और घायल साँभर को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ा। इसी तरह रांझी रक्षा काॅलोनी निवासी हितेश बेनर्जी के घर में एक साँप घुस गया था, जिसे हरेन्द्र ने पकड़कर जंगल में छोड़ा।

Created On :   27 May 2024 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story