Jabalpur News: चौकी में किया हंगामा, एसआई से मारपीट

चौकी में किया हंगामा, एसआई से मारपीट
कांग्रेस नेत्री के पुत्र पर खमरिया थाने में दर्ज हुई एफआईआर

Jabalpur News। खमरिया थाना क्षेत्र स्थित डुमना पुलिस चौकी के पास वाहन चैकिंग के दौरान कार नहीं रोकने के मामले को लेकर मंगलवार को डुमना एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ था। गहमा-गहमी के बीच मारपीट व झूमा-झपटी भी हुई थी। इस मामले में कांग्रेस नेत्री के बेटे मनु तिवारी के खिलाफ एसआई से मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेत्री के पुत्र मनु तिवारी का बेटा वरुण तिवारी उम्र 20 वर्ष इंजीनियरिंग काॅलेज का छात्र है। वह मंगलवार को हैदराबाद-जबलपुर फ्लाइट से आ रहे रिश्तेदार को लेने के लिए कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 3475 से एयरपोर्ट जा रहा था। डुुमना चौकी के सामने वाहन चैकिंग हो रही थी। पुलिस ने वरुण को रोका तो वह नहीं रुका और कार लेकर सीधे एयरपोर्ट की ओर निकल गया था। उसके बाद चौकी प्रभारी एसआई पांडे और उनकी टीम ने कार का पीछा कर एयरपोर्ट की पार्किंग में पकड़ा था। पुलिस ने वरुण को कार से उतरने के लिए कहा तो उसने तेजी से कार का दरवाजा बंद किया जिससे उसके सिर में चोट लग गई थी। जानकारी लगने पर वरुण के पिता मनु ने पुलिस चौकी पहुँचकर पुलिस द्वारा बेटे के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था। उधर, पुलिस का कहना था कि हंगामे के दौरान मनु तिवारी द्वारा एसआई की कॉलर पकड़कर मारपीट की गई थी जिसे लेकर उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Created On :   25 Dec 2024 10:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story