- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरटीओ का सर्वर ठप, नहीं हो रहे...
जबलपुर: आरटीओ का सर्वर ठप, नहीं हो रहे लाइसेंस समेत अन्य कार्य
- शनिवार सुबह तक बंद रहेगा सारथी पोर्टल
- पिछले करीब साल भर से लगातार इस तरह की दिक्कत प्रदेशभर में चल रही है
- पोर्टल बंद रहने के पीछे की वजह मेंटेनेंस को बताया गया है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आरटीओ में सर्वर की परेशानी के चलते बड़ी संख्या में आवेदक बीते 3 दिन से लगातार आरटीओ के चक्कर काट रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार सर्वर ठप है। जिसके चलते एक तरफ लाइसेंस के आवेदक परेशान हैं तो दूसरी तरफ फिटनेस व रिन्युअल जैसे काम भी नहीं हो रहे हैं।
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का पंजीयन कार्ड बनवाने सहित वाहनों की फिटनेस व पंजीयन के काम बंद हैं। फिटनेस कराने से पहले आवेदक के मोबाइल पर ओटीपी जनरेट होता है, लेकिन सर्वर ठप होने से ओटीपी ही नहीं आ रहा।
ऐसे में फिटनेस का काम अटका हुआ है। पोर्टल परिवहन सारथी, शनिवार सुबह 10 बजे तक बंद रहने की जानकारी दी गई है। पोर्टल बंद रहने के पीछे की वजह मेंटेनेंस को बताया गया है। पोर्टल शनिवार को ठीक हो भी गया तो सोमवार से बंद पड़े काम शुरू हो सकेंगे।
बताया जा रहा है कि पिछले करीब साल भर से लगातार इस तरह की दिक्कत प्रदेशभर में चल रही है, जिसके चलते हर दो से तीन महीने में यह प्रॉब्लम लगातार सामने आती है। जिसके चलते आवेदकों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लर्निंग लाइसेंस धारकों को डेट निकलने का डर
सर्वर बंद होने से सबसे ज्यादा डर लर्निंग लाइसेंस धारकों को लग रहा है। लाइसेंस पक्का कराने के लिए मिली डेट पर सर्वर अगर बंद रहा तो आगे की प्रक्रिया कैसे होगी, इसे लेकर लोग चिंतित हैं।
लोगों को भय है कि कहीं डेट निकल जाने के बाद पूरी प्रक्रिया फिर से न दोहरानी पड़े। ऐसे में समय और पैसा दोनों खर्च होगा। लोगों का कहना है कि जब तक सर्वर बंद है, कुछ सेवाओं को मैनुअली शुरू किया जाए, ताकि आम लोग परेशान न होें।
सर्वर में प्रॉब्लम चल रही है। इसका मेंटेनेंस किया जा रहा है। पूरे मप्र में यही स्थिति है। शनिवार तक मेंटेनेंस का कार्य पूरा हो जाएगा। लर्निंग लाइसेंस धारकों को डेट से जुड़ी परेशानी नहीं होगी।
-जितेंद्र रघुवंशी, आरटीओ
Created On :   17 May 2024 7:19 PM IST