लोहा व्यापारी की कार से बरामद हुए 79 लाख

संजीवनी नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा, आयकर विभाग को सौंपी रकम

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित बायपास चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार से 79 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। जब्त की गयी रकम लोहा व्यापारी की बताई जा रही है और वह रकम लेकर नागपुर जा रहा था। जाँच के दौरान मामला हवाला से जुड़ा होने की आशंका नजर आने पर पुलिस द्वारा आयकर विभाग को सूचना देकर रकम सौंपी गयी। इस मामले में पुलिस व आयकर विभाग अपने-अपने स्तर पर जाँच में जुटी है।

इस संबंध में टीआई रमेश कुमार नर्रे ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने कार क्रमांक एमपी 20 जेडए 5138 को रोका, कार को रीतेश नामक युवक चला रहा था, वहीं कार में विजय नगर निवासी सतीश लालवानी सवार था। पूछताछ कर कार की तलाशी ली जाने पर एक बैग रखा हुआ मिला, बैग खोलकर देखने पर उसमें 79 लाख रुपये नकदी रखे हुए थे। रकम के संंबंध में पूछे जाने पर सतीश लालवानी ने पुलिस को बताया कि वह लोहे का कारोबार करते हैं और नागपुर के एक व्यापारी से लोहे का माल बुलाया था। उस व्यापारी को यह रकम देने के लिए जा रहे थे। पूछताछ में संदेह होने पर पुलिस ने रकम व कार जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी। आयकर विभाग के अधिकारियों के थाने पहुँचने पर रकम आयकर विभाग को सौंप दी गयी।

हवाला होने की आशंका

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जाँच में मामला हवाला से जुड़ा होने की आशंका नजर आ रही है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी ओमती क्षेत्र में पुलिस ने हवाला से जुड़ी बड़ी रकम जब्त की थी। पुलिस द्वारा इस मामले को भी हवाला से जोड़कर जाँच की जा रही है, वहीं व्यापारी के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालकर यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं जब्त की गयी रकम हवाला से जुड़ी तो नहीं है। सीएसपी एचआर पांडे का कहना है कि रकम हवाला की होना पाए जाने पर हवाला कारोबारी पर कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   23 Jan 2024 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story