- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 70 एकड़ जमीन की हेराफेरी सहित रोहित...
Jabalpur News: 70 एकड़ जमीन की हेराफेरी सहित रोहित पर लग चुके हैं कई आरोप
Jabalpur News । बिल्डर रोहित तिवारी पर लगातार जमीनों में हेराफेरी करने के आरोप लगते आए हैं और कई मामलों में कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत होती आ रही है। यह भी आरोप है कि उनके द्वारा ट्रस्ट की जमीनों को दूसरों के नाम पर कराकर बेच दी गईं। कई जमीनों में जमीन मालिक किसी और को बनाकर रजिस्ट्री कराए जाने का भी आरोप है।
इनके नाम पर कराई गई ट्रस्ट की रजिस्ट्री
यह भी आरोप है कि शासन के स्वामित्व वाले उमा माहेश्वर ट्रस्ट का सर्वराहकार ओमप्रकाश मिश्रा शास्त्री चौक सतना निवासी को बताकर फर्जी तरीके से 31 मार्च 2022 को पंकज तिवारी के नाम पर (एमपी 182522022ए 136, 2501) दो रजिस्ट्री कराई गई है। इसी तरह ओमप्रकाश से ही रजिस्ट्री क्रमांक 2177 से रोहित तिवारी व रजिस्ट्री नंबर 1942 से एजाज अहमद के नाम से रजिस्ट्री हुई। ऐसा ही खेल रजिस्ट्री क्रमांक 064 नंबर से मनोहर गुप्ता के नाम पर 8 अप्रैल को रजिस्ट्री कराकर किया गया। 31 मार्च को मनोहर गुप्ता के नाम पर 1868 के नाम पर रजिस्ट्री होने के बाद उसी तारीख को सुधार कराकर मेसर्स सनराइज के नाम पर उक्त भूमि को बेच दिया गया।
इन ट्रस्टों में गोलमाल का आरोप
यह भी आरोप है कि रोहित तिवारी ने भगवान बाल मुकुन्द महाराज ट्रस्ट का सर्वराहकार अपने परिचित को बनाया और उसके बाद जमीन सैकड़ों लोगों को बेच दिए जाने का आरोप है, जबकि इस ट्रस्ट का नियम है कि जमीन का विक्रय नहीं किया जा सकता है।
इसी तरह संस्कृत पाठशाला उमा माहेश्वर ट्रस्ट की करीब 70 एकड़ जमीन में हेराफेरी का आरोप लगा और यहाँ तक कि डीजीपी, लोकायुक्त डीजीपी सहित स्थानीय अधिकारियों को शिकायत दी गई पर उन पर एक्शन नहीं लिया गया।
इन खसरों में अवैध कॉलोनी का आरोप
रोहित तिवारी पर पिपरिया बनियाखेड़ा पनागर तहसील के अंतर्गत खसरा क्रमांक 13, 12, 14, 15, 103, 146, 146, 152, 169, 171, 217, 150, 163, 292, 293, 106, 214, 164, 226, 294, 295, 302, 103, 104, 109, 145 एवं 151 का कुल रकबा 28.407 हेक्टेयर (एकड़ में 70.19) में अवैध कॉलोनी काटने का भी आरोप लग चुका है। इसके अलावा यश बिल्डर रीगल एसोसिएट, मेसर्स सनराइज में भी रोहित तिवारी का नाम है और इन मामलों में भी रोहित तिवारी पर अनियमितताओं और गड़बड़ियों के आरोप लगते रहे हैं।
Created On :   27 Dec 2024 10:09 PM IST