जबलपुर: सड़क बंद कर दी और नोटिस देने पहुँचे तहसील के कर्मचारियों से की मारपीट

सड़क बंद कर दी और नोटिस देने पहुँचे तहसील के कर्मचारियों से की मारपीट
  • गढ़ा के बैदराना मोहल्ला में घटना आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो साेमवार से हड़ताल पर जाएँगे कर्मचारी
  • पुलिस ने धारा 294, 353, 332 और 186 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
  • कर्मियों के साथ मारपीट पर पुलिस प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गढ़ा के बैदराना मोहल्ला में कुछ लोगों ने मुख्य सड़क को बंद कर दिया। इसके चलते लोगों को लम्बा चक्कर लगाकर आवाजाही करनी पड़ रही है। इसे देखते हुए कुछ लोगों ने अधारताल तहसील में शिकायत दर्ज कराई।

तहसीलदार ने सुनवाई की और 4 मार्च को कब्जा हटाने के निर्देश जारी किए। इस निर्देश पर नोटिस चस्पा करने पहुँचे तहसील के कर्मचारियों के साथ एक तत्व ने मारपीट कर दी और भाग गया। मामले की जानकारी जब वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तब थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

बताया जाता है कि बैदराना मोहल्ला गढ़ा में खसरा नम्बर 786-1 की आबादी भूमि पर शाहरुख खान द्वारा कब्जा कर लिया गया, जिससे आवाजाही बंद हो गई। लोगों को परेशानी हो रही है।

इसे देखते हुए न्यायालय तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे ने अतिक्रमण हटाने के आदेश पारित कर नोटिस चस्पा करने के आदेश जारी किए थे। नोटिस लेकर तहसीली कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार सोंधिया और राम सहाय झारिया, शाहरुख खान के घर पहुँचे।

जब वे लोग नोटिस चस्पा कर रहे थे तभी शाहरुख खान पहुँचा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। सुरेन्द्र कुमार सोंधिया और सहयोगी राम सहाय के साथ जमकर मारपीट की गई जिससे मुंदी हुई चोटें पहुँची हैं।

शाहरुख खान ने शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाई और देख लेने की धमकी भी दी। पुलिस ने धारा 294, 353, 332 और 186 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सोमवार को बंद कर देंगे कलम | पटवारी संघ के अध्यक्ष जागेन्द्र पीपरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यदि आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो सोमवार से तहसील अधारताल के समस्त कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर चले जाएँगे।

उनका कहना है कि सरकारी कर्मचारियों के साथ लगातार मारपीट की जा रही है यदि हम विरोध नहीं करेंगे तो ऐसे ही पिटते रहेंगे।

अधारताल तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे का कहना है कि शाहरुख खान नामक तत्व ने लाेगों को परेशान करने के लिए मार्ग बंद कर दिया है। इसे देखते हुए ही नोटिस जारी किया गया था और 4 मार्च की तारीख में अतिक्रमण हटाने के आदेश

भी पारित हुए हैं। यह कब्जा हर हाल में टूटेगा। कर्मियों के साथ मारपीट पर पुलिस प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है।

Created On :   2 March 2024 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story