- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड...
Jabalpur News: कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा
Jabalpur News। जबलपुर जिले में परीक्षा परिणाम में अपेक्षित वृद्धि हेतु स्कूल वार एक्शन प्लान की चर्चा के लिए दिनांक 4 जनवरी को शासकीय मॉडल स्कूल के smart क्लास रूम में मीटिंग आयोजित हुई। बैठक में जिले के 198 प्राचार्य एवं सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक को संयुक्त संचालक प्राचीश जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने संबोधित किया। अधिकारियों ने प्राचार्यो को स्पष्ट रूप से कहा कि जिले के परीक्षा परिणाम में अपेक्षित वृद्धि होना जरूरी है। सभी स्कूल में इसके लिए निदानात्मक कक्षाएं लगाई जाए। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने सभी प्राचार्यो को निम्नानुसार निर्देश दिए ।
. सभी प्राचार्य अपने स्कूल का एक्शन प्लान बनाए तथा साथ में एक हार्ड कॉपी रखेंगे।
. प्लान में कक्षा 9 से12 का पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम ,इस वर्ष का तिमाही परीक्षा परीक्षा परिणाम ,छैमाही परीक्षा परिणाम ,एवं इस वर्ष की वार्षिक परीक्षा का अपेक्षित परिणाम दिखाया जाए।
. कक्षा 9 से 12 में छात्र संख्या ,स्टूडेंट डेटा पंजी अनुसार छात्रों की ग्रेड वार स्थिति विषयवार स्थिति एवं छात्र उपस्थिति वास्तविक रूप से स्पष्ट की जाए ।
. छात्र वर्गीकरण किस प्रकार करके अध्यापन योजना बनाई गई है, दिखाएं।
. परिणाम में अपेक्षित वृद्धि हेतु विशेष प्रयास क्या करने की योजना है।
. अध्यापन हेतु उपलब्ध कुल दिवश ,का विषयवार टाइम टेबल प्रस्तुत करें।
. छात्र उपस्थित बढ़ाने के प्रयास।
. एक्शन प्लान पर ज्यादा फोकस हो जिससे विद्यालय को अधिकतम लाभ देखा जा सके ।
. एक्शन प्लान में प्राचार्यों को स्कूल का गत वर्ष का परिणाम ,स्कूल की छात्र संख्या इत्यादि तैयार रहें।
उपरोक्तानुसार सभी प्राचार्यो को अपने विद्यालय में मेहनत करके अपेक्षित परीक्षा परिणाम लाना है।
Created On :   5 Jan 2025 11:14 PM IST