जबलपुर: राजस्व न्यायालयों का किया जाएगा औचक निरीक्षण, कोई पेंडेंसी न रहे

राजस्व न्यायालयों का किया जाएगा औचक निरीक्षण, कोई पेंडेंसी न रहे
  • जल्द ही सभी राजस्व न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा
  • जहाँ भी गड़बड़ी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  • आयोजित शिविरों में लोगों के कार्य बेहतर तरीके से किए गए

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राजस्व न्यायालय में अब कोई भी पेंडेंसी न रहे। नामांतरण, सीमांकन और बँटवारा के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। जिस प्रकार अभी तहसील स्तर पर आयोजित शिविरों में लोगों के कार्य बेहतर तरीके से किए गए वैसे ही 45 दिनी अभियान में कार्य किए जाने चाहिए। जल्द ही सभी राजस्व न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा जहाँ भी गड़बड़ी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उपरोक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सोमवार को जिले में पदस्थ सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। श्री सक्सेना ने बैठक में मंगलवार 16 जुलाई से आयोजित किए जा रहे राजस्व महाअभियान को लेकर भी राजस्व अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

श्री सक्सेना ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण को गति देने पटवारियों के कामकाज की नियमित मॉनिटरिंग करने की हिदायत देते हुए अपर कलेक्टरों और अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों का नियमित तौर पर निरीक्षण करने कहा।

कलेक्टर ने कहा कि वे खुद भी राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे और जहाँ भी कमियाँ पाई जाएँगी संबंधित के खिलाफ एक्शन लेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं नाथूराम गोंड, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नदीमा शीरी, सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।

Created On :   16 July 2024 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story