Jabalpur News: रिटायर्ड एजीएम को जाना था इसलिए कोच सिक बताकर एक घंटे देरी से रवाना की गई राजकोट एक्सप्रेस

रिटायर्ड एजीएम को जाना था इसलिए कोच सिक बताकर एक घंटे देरी से रवाना की गई राजकोट एक्सप्रेस
यात्रियों को जब इस बात का पता चला कि ट्रेन किसी तकनीकी खराबी के कारण नहीं बल्कि एक अधिकारी की वजह से लेट कराई जा रही है तो उनमें काफी आक्रोश भी देखा गया

Jabalpur News ।रेलवे में ट्रेनों की लेटलतीफी इन दिनों आम बात हो गई, कभी कोच के सिक होने तो कभी मेंटेनेंस के कारण देरी हो रही है। मगर शनिवार काे तो एक रिटायर्ड एजीएम के लिए रेल अधिकारियों ने यात्रियों की परवाह किए बिना राजकोट एक्सप्रेस करीब एक घंटा देरी से रवाना की। इस ट्रेन के लेट होने के कारण केवल राजकोट एक्सप्रेस के यात्रियों को ही नहीं बल्कि गोंडवाना एक्सप्रेस, जनता और इंटरसिटी के यात्रियों को भी ट्रेन के रवाना होने तक प्लेटफाॅर्म में बैठने मजबूर होना पड़ा। हालात यहाँ तक बने कि जनता एक्सप्रेस का प्लेटफॉर्म तक बदलने की नौबत आई।यात्रियों को जब इस बात का पता चला कि ट्रेन किसी तकनीकी खराबी के कारण नहीं बल्कि एक अधिकारी की वजह से लेट कराई जा रही है तो उनमें काफी आक्रोश भी देखा गया।

बताया जाता है कि जबलपुर से सोमनाथ जाने वाली राजकोट एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-6 से दोपहर 2.55 बजे रवाना होती है। इस समय के िहसाब से इस रूट पर सफर करने वाले सभी यात्री स्टेशन पहुँचकर ट्रैक पर ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे, चूँकि यह ट्रेन जबलपुर से ही बनती है तो इसलिए इसके लेट होने का ज्यादा सवाल ही नहीं उठता है और सभी यात्री समय पर स्टेशन पहुँच जाते है। यहाँ आने के बाद जब आधा घंटे बाद भी ट्रेन ट्रैक पर नहीं आई तो यात्रियों में यह जानने उत्सुकता हुई कि आखिर ट्रेन लेट क्यों हो रही है अौर कब तक आएगी।

कोच सिक होने के कारण लेट होना बताया

सूत्र बताते हैं कि ट्रेन के ट्रैक पर आने से पहले उसके कोच का परीक्षण किया जाता है। इस दौरान जब राजकोट एक्सप्रेस सही समय पर ट्रैक पर नहीं आई तो यात्रियों ने जानना चाहा तो स्टेशन पर रेलवे के कुछ लोगों ने बताया कि एक कोच सिक हो गया है यानी उसमें कुछ तकनीकी खामियाँ आ गई हैं। आश्चर्य की बात तो यह है िक रेलवे के अधिकारियों को भी यही जानकारी दी गई, मगर जाँच में कोई कोच सिक होना नहीं पाया गया।

अधिकारी के आने के बाद माजरा समझ में आया

सूत्र बताते हैं कि करीब ढाई बजे जब रिटायर्ड एजीएम प्लेटफॉर्म पर पहुँचे तब ट्रेन ट्रैक पर आना शुरू हुई तो लोगों के साथ ही प्लेटफाॅर्म में मौजूद रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों को ट्रेन लेट होने का पूरा माजरा समझ में आया। इसके बाद उक्त अधिकारी का घर से प्लेटफाॅर्म तक सामान आने में भी वक्त लगा। जिससे राजकोट एक्सप्रेस एक घंटा देरी से रवाना हुई। इसके बाद गोंडवाना एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस, अंिबकापुर इंटरसिटी भी देरी से रवाना हो सकीं।

Created On :   22 Dec 2024 11:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story