- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वीयू में पशुओं पर होगी रिसर्च, दो...
वीयू में पशुओं पर होगी रिसर्च, दो परियोजनाओं को मिली मंजूरी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
3 साल से दो प्रोजेक्ट को लेकर नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से लगातार पत्राचार चल रहा था, आखिर वहाँ से दो परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। दोनों परियोजनाओं पर रिसर्च किया जाएगा।
कुलपति प्रो. सीता प्रसाद तिवारी ने बताया कि अप्रैल 2020 से परियोजनाओं के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिसमें ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटर रिसर्च प्रोजेक्ट ऑन पिग, जो कि नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन पैक गुवाहाटी के संयुक्त तत्वावधान में की जाएगी। परियोजना का उद्देश्य इष्टतम प्रबंधकीय परिस्थितियों में स्वदेशी शूकरों के प्रदर्शन का अध्ययन करना विदेशी शूकरों के साथ स्वदेशी गिल्ट को पार करके क्रॉसब्रेड का उत्पादन करना और फ़ीड रूपांतरण, उत्पादन और प्रजनन की उनकी दक्षता के संबंध में उनके प्रदर्शन का आकलन करना। इस परियोजना कार्य को प्रो. विश्वजीत रॉय एलपीएम विभाग देखेंगे। इसी तरह स्वदेशीय पशुधन नस्ल के कैरक्टराइजेशन (लक्षण वर्णन) के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल द्वारा नेटवर्क प्रोजेक्ट है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की गैर वर्णित पशुधन आबादी के वितरण को जानने के लिए एक विस्तृत भौगोलिक सर्वेक्षण किया जाएगा जिसे फिर इस परियोजना के तहत विश्वविद्यालय द्वारा विस्तृत मार्फोमैट्रिक लक्षणों को एनबीएजीआर करनाल के दिशा निर्देशों के अनुसार माप और दर्ज किया जाएगा।
Created On :   21 Aug 2023 8:05 AM GMT