बारिश के पहले खोदी गईं सड़कों की मरम्मत हो

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह ने की विकास कार्यों की समीक्षा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए साफ कहा कि जल जीवन मिशन कार्यों के दौरान जिन भी सड़कों को खोदा गया है उनकी मरम्मत बारिश के पहले करा ली जाए। उन्होंने कहा कि गाँवों के हर घर में पानी पहुँचाना है, इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्हें बताया गया कि जिले में अब तक 89 अमृत सरोवर का िनर्माण हो चुका है और 12 का कार्य जारी है। इस पर आपने कहा िक उनका कार्य 15 जून तक पूरा करा लिया जाए।

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसोदिया की अध्यक्षता में कलेक्टर सभा कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, ईआरईएस आरजी चौकसे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बारिश के पहले कई कार्य-

बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने बताया िक अमृत सरोवर की राज्य स्तरीय रैंकिंग में जबलपुर का प्रथम स्थान है। सरोवर गुणवत्तापूर्ण बनाए जा रहे हैं, साथ ही कैच द रैन अभियान के अंतर्गत नवीन तालाब, ड्रेनेज लाइन सुधार, नहर सुदृढ़ीकरण, चेक डैम, स्टाफ डैम आदि का कार्य किया जा रहा है। वहीं सोक पिट, रिचार्ज पिट, मेढ़बंधान, कंटूर ट्रेंच, पौधारोपण आदि कार्य कराया जा रहा है, जो कि 81 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

96 फीसदी आवास पूरे-

बैठक में बताया गया कि मनरेगा में कुल सक्रिय आधार श्रमिक 1 लाख 81 हजार 743 हैं, जिसमें आधार आधारित भुगतान की प्रगति 72 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 96.61 प्रतिशत मकान पूर्ण हो चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान गोबर धन योजनांतर्गत गोबर गैस बनाने की प्रक्रिया व उससे होने वाले लाभों के बारे में बताया गया।

लाड़ली बहना के घर-घर जाकर दें स्वीकृति पत्र-

बैठक में मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं को उनके स्वीकृति पत्र घर-घर जाकर वितरण कराना सुनिश्चित करें। आजीविका समूहों को सशक्त करने के लिए उन्होंने विकासखंड की काव्या आजीविका स्व-सहायता समूह को 22 लाख, दुर्गा आजीविका स्व-सहायता समूह को 1.29 करोड़ व मझौली के राधे-राधे स्व-सहायता समूह को 63 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।

Created On :   31 May 2023 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story