आधा सत्र बीता तब आई याद: 86 से ज्यादा साइकिल बाँटना बाकी, परेशान होती रहीं छात्राएँ

स्कूल बंद हो गए, नहीं हो पाया साइकिलों का वितरण

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

स्कूल बंद हो गए हैं और नया सत्र भी शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग का साइकिल वितरण का काम पूरा नहीं हाे पाया है। साइकिल बाँटने की याद भी विभाग काे तब आई जब स्कूल बंद हो गए। अभी भी कई छात्राएँ ऐसी हैं जिन्हें साइकिल नहीं मिल पाई हैं। विभाग का कहना है कि सभी को साइकिलें जल्द वितरित कर दी जाएँगी।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा नवमी की जिले में 5529 साइकिलें होनी थीं जबकि अभी तक 5443 साइकिलें ही वितरित हो पाई हैं। ये साइकिलें भी जनवरी से अप्रैल के बीच बाँटी गई हैं उस समय भी स्कूलों में परीक्षाएँ चल रही थीं। जबकि अभी भी 86 से ज्यादा साइकिलें वितरित करनी बाकी हैं। साइकिल न मिलने से कई छात्राओं को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल दूर हाेते हैं, ऐसे में साइकिल न होने से कई छात्राएँ स्कूल नहीं जा पा रही हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि साइकिल की सप्लाई में देरी की वजह से शिक्षण सत्र के प्रारंभ में साइकिलें नहीं बाँटी जा सकीं। जबकि आगामी सत्र 2023-24 के लिए देरी न हो इसके लिए अभी से स्कूलों से डिमांड पूछी गई है।

समय पर स्कूल पहुँचे इसलिए बाँटी जाती है साइकिल

स्कूलों में कक्षा छटवीं और कक्षा नवमीं में छात्राओं को साइकिलें बाँटी जाती है। दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाली छात्राएँ स्कूल समय से पहुँच सकें इसके लिए सरकार साइकिल वितरित करती है। साइकिल समय पर नहीं मिलने की वजह से छात्राओं को निजी साधन से साल भर स्कूल जाना पड़ा। कई छात्राएँ तो साधन नहीं होने से कई दिनों तक स्कूल नहीं गई। विभाग के अनुसार साइकिलें जिले के 195 हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा नवमीं की छात्राओं को बाँटी जानी थीं। साइकिल की सप्लाई ही दिसंबर से जनवरी के बीच हुई है। इसके बाद साइकिल के कलपुर्जे यहाँ जोड़ने में समय लगा। इस वजह से वितरण करने में देरी हुई। शिक्षा विभाग के जिला योजना अधिकारी रामानुज तिवारी ने बताया कि साइकिलें बचीं है उनका वितरण किया जा रहा है। वहीं आने वाले समय में सत्र प्रारंभ होने से पहले ही साइकिलों का वितरण हो जाएगा।

Created On :   9 May 2023 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story