जबलपुर: मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में सर्जरी के बाद मिली राहत

मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में सर्जरी के बाद मिली राहत
युवती के हार्ट का वॉल्व चीरा लगाकर बदला

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रीवा निवासी 18 वर्षीय युवती के हार्ट का वाॅल्व खराब हो गया। चिकित्सकों द्वारा वाॅल्व बदलने की सलाह दी गई, जिसके बाद ऑपरेशन के लिए मरीज को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहाँ सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के सीटीवीएस विभाग में युवती की जाँच चिकित्सकों ने की। जिसके बाद मरीज की कम उम्र एवं भविष्य में उसकी शादी और बच्चों की संभावना को देखते हुए उसे टिशु वाॅल्व लगाने की सलाह दी गई। विभागाध्यक्ष डॉ. निमिष राय ने बताया कि टिशु वाॅल्व लगाने पर भविष्य में दोबारा वाॅल्व बदलना होता है जिसके लिए फिर से ओपन हार्ट सर्जरी करने की जरूरत होती है। आमतौर पर वाॅल्व बदलने के लिए छाती के सामने 9 से 10 इंच का चीरा लगाने के बाद चेस्ट बोन को काट कर ऑपरेशन किया जाता है। एक बार ऑपरेशन के बाद दोबारा उसी जगह से ऑपरेशन करना जटिल होता है, ऐसे में दोबारा होने वाले ऑपरेशन की जटिलता कम करने के लिए यह ऑपरेशन छाती के बगल से 4 इंच का छोटा चीरा लगाकर करने का निर्णय लिया गया और सफल ऑपरेशन के बाद मरीज को 5 दिन में डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में मध्य प्रदेश के समस्त सरकारी अस्पतालों के बीच इस तरह छोटे चीरे द्वारा हार्ट सर्जरी की सुविधा केवल जबलपुर सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में ही है। इस ऑपरेशन में डाॅ. राय, डाॅ. सुभाष, डाॅ. लता, डाॅ. दीपक, डाॅ. कुबेर, डाॅ. विश्वनाथ, डाॅ. छवि का सहयोग रहा। डीन डाॅ. गीता गुइन, डायरेक्टर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह कुशवाह का मार्गदर्शन मिला।

Created On :   16 Oct 2023 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story