जबलपुर: रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी नहीं दे रही क्लेम

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी नहीं दे रही क्लेम
  • आरोप: दस्तावेजों को नहीं मान रहे अधिकारी
  • इलाज के दौरान बीमा कंपनी ने कैशलेस से इनकार कर दिया
  • बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क किया गया तो वहाँ से कंपनी का पक्ष नहीं मिला।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सारे दस्तावेज देने के बाद भी बीमा कंपनी पॉलिसीधारकों को भुगतान देने में पीछे है। अस्पताल में कैशलेस से मना कर दिया जाता है और बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की खामियाँ बताकर नो क्लेम किया जा रहा है।

सोलापुर निवासी दीपक पटैल ने शिकायत की है कि उन्होंने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ था। पॉलिसी क्रमांक 13043232512000218 का वे प्रतिवर्ष प्रीमियम भी जमा कर रहे हैं। जनवरी 2024 में स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका निजी अस्पताल में इलाज चला।

इलाज के दौरान बीमा कंपनी ने कैशलेस से इनकार कर दिया। उन्होंने बीमा कंपनी के अधिकारियों से निवेदन किया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इलाज के बाद बिल व अस्पताल की रिपोर्ट बीमा कंपनी में सबमिट की गई, तो बीमा अधिकारियों ने जल्द भुगतान देने का दावा किया।

बीमा कंपनी ने क्लेम क्रमांक 202240005836-01 जनरेट करते हुए भुगतान का दावा किया गया था। बीमित लगातार संपर्क करता रहा पर उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है। पीड़ित का आरोप है कि जिम्मेदार अस्पताल के दस्तावेज नहीं मान रहे हैं। वहीं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क किया गया तो वहाँ से कंपनी का पक्ष नहीं मिला।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।

Created On :   2 May 2024 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story