अवध में राम आए हैं...गूँजा शंखनाद, 51 हजार दीपों से जगमगाया नर्मदा तट

अवध में राम आए हैं...गूँजा शंखनाद, 51 हजार दीपों से जगमगाया नर्मदा तट
जबलपुर की जनता ने पूरे उत्साह के साथ दीपोत्सव में शामिल होकर दीप प्रज्ज्वलित किए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने पर माँ नर्मदा तट गौरीघाट के सभी घाटों को 51 हजार दीपों से सजाया गया, जिससे पूरा नर्मदा तट श्रीराम के रंग में दीपों से जगमगा उठा। गौरीघाट स्थित माँ नर्मदा तट पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। श्री सिंह के आह्वान पर जबलपुर की जनता ने पूरे उत्साह के साथ दीपोत्सव में शामिल होकर दीप प्रज्ज्वलित किए और पूरा नर्मदा तट जय श्रीराम के उद््घोष से गुंजायमान हो गया। श्री सिंह ने पूज्य संतजनों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों, पार्टी पदाधिकारियों एवं प्रशानिक अधिकारियों के साथ माँ नर्मदा की महाआरती की और शंखनाद के साथ ही उपस्थित जनसमुदाय ने दीपों को प्रज्ज्वलित किया। श्री सिंह ने कहा- अयोध्या में 500 साल के बाद भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं और भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आपने सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा। उन्होंने कहा कि जब भगवान लंका विजय कर अयोध्या पहुँचे थे, तो उस समय देश में सभी लोगों ने दीपोत्सव मनाकर खुशी मनाई थी और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि आज के इस पुण्य दिवस को दीपावली की तरह मनाया जाए और हमने भी माँ नर्मदा के पावन तट पर जबलपुर के जनमानस के साथ दीपोत्सव मनाया। उन्होंने कहा-अयोध्या धाम के परम वैभव से पहले श्री काशी विश्वनाथ, श्री महाकाल जी में सांस्कृतिक पुनस्र्थापना के हम साक्षी बन चुके हैं। अयोध्या धाम के बाद भी यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी और देश के सभी प्रमुख स्थलों को उनका परम वैभव प्रदान करते हुए गतिमान रहेगी।





प्रदूषण रहित हुई आतिशबाजी- दीपोत्सव के साथ ही नर्मदा तट पर प्रदूषण रहित आतिशबाजी की गई। वहीं श्री सिंह ने कार्यक्रम उपरांत उपस्थित संतजनों का शॉल व श्रीफल से सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर दंडी स्वामी कालिकानंद, स्वामी गिरीशानंद, स्वामी कालीपुत्र महाराज, स्वामी रामकेशवानंद, स्वामी अशोकानंद, अनिकेत कृष्ण, सुरेंद्र दास, विधायक अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, रानू तिवारी, ओंकार दुबे, पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, जीएस ठाकुर, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, कमलेश अग्रवाल, रूपा राव, कौशल सूरी आदि मौजूद रहे।

पश्चिम विस के 21 चौराहों पर शुभ मुहूर्त में एक साथ आयोजन




अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पश्चिम विधानसभा के 21 चौराहों पर एक साथ शुभ मुहूर्त में दोपहर 12:29 बजे शंखनाद किया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने ब्राह्मणों के साथ शंकराचार्य चौक पर शंखनाद किया, साथ ही अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण सभी ने देखा। इसके साथ ही आनंद कुंज, बीटी तिराहा, एकता चौक, गुलौआ चौक, गौतम जी मढिय़ा, धनवंतरी नगर चौक, पिसनहरी मढिय़ा, शास्त्री नगर चौक, गुप्ता होटल चौराहा, मदर डेयरी चौराहा शक्ति नगर, मदन महल चौक, श्री राम मंदिर चौक, शारदा चौक, कालीमठ मंदिर तिराहा, गोरखपुर गुलाटी चौक, आजाद चौक, गोरखपुर, ग्रेनेडियर चौक, आजाद चौक, रामपुर, बादशाह हलवाई मंदिर, रेतनाका गौरीघाट, झंडा चौक, गौरीघाट में एक समय पर एक साथ शंखनाद किया गया।

Created On :   22 Jan 2024 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story