- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरक्षण के मुद्दे पर निकाली रैली,...
जबलपुर: आरक्षण के मुद्दे पर निकाली रैली, किया प्रदर्शन
- भारत बंद को लेकर शहर में रहा मिला-जुला असर
- सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सौंपे गए ज्ञापन
- राजनैतिक दलों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किए गए और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपे गए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आरक्षण के मुद्दे को लेकर बुधवार को भारत बंद का शहर में मिला-जुला असर देखने को मिला। आरक्षण के समर्थन में आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ के बैनर तले एससी-एसटी के विभिन्न संगठनों व राजनैतिक दलों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किए गए और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपे गए।
बंद के दौरान कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति नहीं देखने को मिली, लेकिन पूर्व सूचना के तहत पुलिस-प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अबाक्स की अगुवाई मेंं तहसीली चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक रैली निकाली गई जो घमापुर चौक, भानतलैया, हनुमानताल, मिलौनीगंज, सराफा, कमानिया, फुहारा, सुपर मार्केट होते हुए मालवीय चौक पर समाप्त हुई।
मालवीय चौक पर प्रदर्शन के दौरान अबाक्स के अध्यक्ष देवेश चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा उप वर्गीकरण का निर्णय संविधान के अनुच्छेद 341, 342 का उल्लंघन है, राज्यों के पास विधायी एवं कार्यपालिका शक्तियाँ ऐसा करने के लिए नहीं हैं।
संसद द्वारा राष्ट्रपति को आरक्षित वर्ग की सूची में वर्गीकृत उप वर्गीकरण एवं विभाजन के लिए संवैधानिक शक्तियाँ प्राप्त हैं। हमारी माँग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए और इस निर्णय को शून्य किया जाए।
कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया, सौरभ नाटी शर्मा, शिवनाथ चौधरी आलम ने भी संबोधन दिए। इस अवसर पर तेजकुमार भगत, पंकज भोज, तरुण रोहितास, चमन पासी, डाॅ. बीएल झरिया, संजय अहिरवार, राजेश सोनकर, धर्मेंद्र कुशवाहा, रुकमणि गोंटिया, जतिन राज, मदन लारिया, टीकाराम कोष्टा आदि उपस्थित रहे।
बीएसपी ने सौंपा ज्ञापन
आरक्षण को लेेकर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष लखन अहिरवार, बालकिशन चौधरी, राकेश समुन्द्रे, दिनेश कुशवाहा, राजकुमार सम्राट व अन्य ने जबलपुर बंद का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया और अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।
बाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन
एससी-एसटी वर्ग में उपवर्गीकरण और क्रीमीलेयर निर्धारित करने के विरोध में बाल्मीकि समाज के रूप किशोर चौहान, दिनेश मछंदर, राजेन्द्र पथरोल, बलराम बाल्मीकि, गोविंद डागोर व अन्य ने मालवीय चौक पर प्रदर्शन किया। इसी तरह ग्वारीघाट स्थित संत शिरोमणि सदगुरु रविदास आश्रम के टीकाराम रवि, यमेश चौधरी, अरविंद चौधरी व अन्य ने भी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
Created On :   22 Aug 2024 7:45 PM IST