तीन रिफिलिंग सेंटरों पर छापे, 14 सिलेण्डर व तीन ऑटो जब्त

तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस की छापेमारी में 7 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घरेलू गैस सिलेण्डर से संचालित होने वाले गैस रिफिलिंग सेंटरोंं से रहवासी क्षेत्रों में कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका के चलते पुलिस द्वारा तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 14 गैस सिलेण्डर, विद्युत मोटर व अन्य सामग्री जब्त की गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गैस भरवा रहे 3 ऑटो सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में अधारताल टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि संजय नगर पॉवर हाउस के पीछे गली में विशाल ठाकुर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग सेंटर चला रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर गैस रिफिलिंग करने वाले विशाल व ऑटो में गैस भरवा रहे चालक दीपक यादव निवासी गोकलपुर को पकड़ा एवं मौके से 4 गैस सिलेण्डर व अन्य सामग्री जब्त की। इसी तरह ग्वारीघाट पुलिस ने रेतनाका के पास गैस रिफिलिंग करने वाले राहुल पटैल व एक ऑटो चालक नीरज चौधरी को पकड़कर ऑटो व गैस सिलेण्डर आदि सामग्री जब्त की।

दुकान के पीछे बना था कमरा

इसी तरह गौर चौकी क्षेत्र में ग्राम सालीवाड़ा स्थित एक बारातघर के पास रिफिलिंग सेंटर, एक दुकान के पीछे बने एक कमरे में संचालित हो रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर ऑटो में गैस भर रहे अजीत सोनकर एवं रिषभ केवट एवं ऑटो चालक राजेंद्र यादव को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान दुकान के पीछे बने कमरे में गैस रिफिलिंग के लिए 9 गैस सिलेण्डर रखे हुए थे। पुलिस ने मौके से गैस सिलेण्डर व ऑटो जब्त कर धारा 285 तथा 3,7 ईसी एक्ट 130, 177 मोटरयान अधिनियम के तहत

कार्रवाई की है।

Created On :   12 Oct 2023 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story