- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रादुविवि: परीक्षा से पहले मोबाइल पर...
रादुविवि: परीक्षा से पहले मोबाइल पर पहुँच गया था पेपर, 20 छात्रों पर हुई थी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की बीकाॅम द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान पेपर छात्रों के मोबाइल पर पहुँच गया था। पेपर लीक के मामले में विवि प्रशासन ने 20 छात्रों को निष्कासित कर दिया था। इन छात्रों को अभी होने वाली परीक्षा में शामिल किए जाने को लेकर कॉलेज द्वारा लगातार पत्राचार किया जा रहा है। वहीं विवि प्रशासन इस मामले में राहत देने तैयार नहीं है। प्रशासन का कहना है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के साथ किसी भी तरह की हमदर्दी नहीं दिखाई जा सकती। मामला पुलिस जाँच में है इसलिए आरोपित छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। वहीं विवि को एक प्रस्ताव यह भी बनाकर दिया गया है कि इन छात्रों को भूतपूर्व छात्र के रूप में परीक्षा में बैठाया जाए।
यह है पूरा मामला
वर्ष 2022-23 में बीकाॅम द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान अकाउंटिंग का पेपर आउट हुआ था। यह प्रश्न पत्र सुबह परीक्षा के पहले ही वाॅट्सअप पर परीक्षार्थियों के मोबाइल पर पहुँच गया था। पीजी काॅलेज नरसिंहपुर से इस संबंध में विश्वविद्यालय तक शिकायत भेजी गई। जिसके बाद पुलिस को जाँच सौंपी गई। पता चला है कि नरसिंहपुर के 15 विद्यार्थियों के अलावा पाटन, गाडरवारा और करेली के विद्यार्थियों को भी वाॅट्सअप पर पेपर भेजा गया था। प्रशासन ने 20 विद्यार्थियों को इस मामले में परीक्षा से निष्कासित कर दिया था। पुलिस की तरफ से अभी मामले की जाँच पूरी नहीं हो पाई है। विद्यार्थी जाँच पूरी होने तक आरोपी हैं। इधर पीजी काॅलेज नरसिंहपुर की तरफ से भी छात्रों को परीक्षा में दोबारा शामिल करने के लिए पत्र लिखा गया। जिसके बाद परीक्षा विभाग ने कमेटी बुलाकर छात्र हित में निर्णय लेने पर सहमति बनाई। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रश्मि मिश्रा ने कहा कि बीकाॅम द्वितीय की परीक्षा जब होगी तो इन छात्रों को भूतपूर्व छात्र की तरह बैठाया जा सकता है। हालाँकि अंतिम निर्णय विवि प्रशासन को ही लेना है।
यह प्रकरण संवेदनशील है, गड़बड़ी करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जा सकता। इस संबंध में पुलिस की जाँच होने तक किसी को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
-डाॅ. दीपेश मिश्रा (कुलसचिव रादुविवि)
Created On :   8 May 2023 8:00 AM GMT