रादुविवि के कुलसचिव ने सिविल लाइन पुलिस को लिखा पत्र, छात्रों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

रादुविवि के कुलसचिव ने सिविल लाइन पुलिस को लिखा पत्र, छात्रों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
निष्कासित छात्र फिर रहने लगे हॉस्टल में

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एक बार फिर विवाद और मारपीट जैसी घटनाएँ बढ़ गई हैं। घटनाओं को लेकर एक बार फिर से विवि की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं। विवि के अधिकारियों का कहना है कि जिन छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित किया गया था वे फिर से छात्रावास में रहने लगे हैं, जिससे माहौल खराब हो रहा है। इन छात्रों की बेदखली के लिए विवि के कुलसचिव ने सिविल लाइन पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की माँग की है।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलसचिव से अभद्रता और धमकाने के आरोपित छात्रों को प्रशासन ने शिक्षण विभागों से निष्कासित कर दिया। इसके बाद छात्रावास से भी उन्हें बेदखल कर दिया गया। उनके विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया। इतना सब होने के बावजूद छात्र बेखौफ तरीके से छात्रावास में ठहरे हुए हैं। उनका हर दिन छात्रावासी छात्रों के साथ मारपीट और विवाद हो रहा है। वहीं छात्रावास प्रबंधन ने भी एक तरह से मामले से पल्ला झाड़ लिया है।

क्या है मामला-

प्रशासन ने सोमदत्त यादव व सुरेंद्र कुशवाहा को छात्रावास से बेदखल कर दिया था। इन पर कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा को धमकाने का आरोप था। कुलसचिव ने थाना प्रभारी को लिखे पत्र में बताया कि दोनों छात्र अवैध रूप से छात्रावास में निवासरत हैं, इस तरह की सूचना मिल रही है। इसलिए अवैध तरीके से रहने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करें।

Created On :   20 July 2023 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story