- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेडियोग्राफर की कमी, 6 माह से बंद...
रेडियोग्राफर की कमी, 6 माह से बंद नई डिजिटल एक्स-रे मशीन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के प्रयास में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पैथोलॉजी लैब और डिजिटल एक्स-रे मशीनें स्थापित की गई हैं, लेकिन प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के चलते इसका फायदा मरीजों तक नहीं पहुँच रहा है। कोतवाली स्थित पॉलीक्लीनिक में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों के हित को देखते हुए कई तरह की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, इसमें टेलीमेडिसिन सेंटर, टीबी सेंटर और डिजिटल एक्स-रे मशीन आदि शामिल हैं, लेकिन यहाँ मरीजों को डिजिटल एक्स-रे सुविधा का फायदा नहीं मिल पा रहा है।
एक्स-रे के लिए मरीज अब भी जिला अस्पताल पर निर्भर हैं। जानकारी के अनुसार पॉलीक्लीनिक में करीब 6 माह से नई डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है, लेकिन रेडियोग्राफर व टेक्नीशियन के न होने के कारण बंद पड़ी है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मशीन शुरू करने के लिए टेक्नीशियन उपलब्ध कराने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, हालांकि मशीन कब तक शुरू होगी, यह स्पष्ट नहीं है। यहाँ रोजाना 100 से 125 मरीज उपचार के लिए पहुँचते हैं।
पॉलीक्लीनिक में टीबी सेंटर भी
जानकारी के अनुसार कोतवाली पॉलीक्लीनिक में पहले सामान्य एक्स-रे मशीन थी, जिसे एक टेक्नीशियन द्वारा ऑपरेट किया जाता था। बाद में यहाँ डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई गई, जिसे ऑपरेट करने के लिए अब टेक्नीशियन नहीं है। यहाँ पर टीबी सेंटर भी है, जिसके कारण एक्स-रे मशीन का उपयोग टीबी मरीजों की जाँच में भी किया जाता है। चिकित्सक फिलहाल मरीजों को जिला अस्पताल भेजकर एक्स-रे करा रहे हैं।
कर रहे हैं लगातार प्रयास
पॉलीक्लीनिक प्रभारी डॉ. साक्षी निगम ने बताया कि टेक्नीशियन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मोतीनाला स्वास्थ्य केंद्र में 2 टेक्नीशियन पदस्थ हैं। प्रयास है कि वहाँ से 1 टेक्नीशियन हमें मिल जाए, ताकि नई डिजिटल एक्स-रे मशीन शुरू की जा सके। इससे मरीजों को जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।
जिला स्वास्थ्य विभाग में रेडियोग्राफर्स की कमी है। प्रशासन द्वारा जैसे ही पद भरे जाएँगे, कोतवाली पॉलीक्लीनिक में भी रेडियोग्राफर पदस्थ किया जाएगा, ताकि मशीन शुरू की जा सके।
डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ
Created On :   7 Sept 2023 3:43 PM IST