जबलपुर: बीएएलएलबी की परीक्षा में एक घंटे बाद मिला प्रश्न-पत्र, छात्रों ने किया हंगामा

बीएएलएलबी की परीक्षा में एक घंटे बाद मिला प्रश्न-पत्र, छात्रों ने किया हंगामा
  • रादुविवि नौवें सेमेस्टर की परीक्षा में आई समस्या, कम पड़ गए पेपर
  • विवि ने पुराना प्रश्न-पत्र थमा दिया जिसके कारण भी उन्हें परेशानी हुई
  • छात्रों को प्रश्न-पत्र नहीं मिले तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी नौवें सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हाेने के बाद भी जब कई छात्रों को प्रश्न-पत्र नहीं मिला तो छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रशासन ने आनन-फानन में वैकल्पिक प्रश्न-पत्र की व्यवस्था करवाई।

इस बीच करीब एक घंटे का वक्त लगा। जिस वजह से परीक्षा का समय भी प्रशासन को बढ़ाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार बीएएलएलबी नौवें सेमेस्टर में वैकल्पिक पेपर था जिसमें विद्यार्थी अलग-अलग विषय का चयन करते हैं। जिसमें ऑप्शनल पेपर में विद्यार्थी जुवेनाइल, इंटरनेशनल लाॅ और टैक्स विषय में से एक का चयन करते हैं।

बताया गया है कि इस बार अधिकांश विद्यार्थियों ने जुवेनाइल विषय का चयन किया जबकि यह विषय कम ही विद्यार्थी चयन करते थे।

इस वजह से प्रशासन ने जुवेनाइल विषय के कम पेपर तैयार करवाए थे। जबकि परीक्षा में इस विषय के छात्र ज्यादा पहुँच गए जिससे पेपर कम पड़ गए। जब छात्रों को प्रश्न-पत्र नहीं मिले तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

विवि प्रशासन ने आनन-फानन अतिरिक्त पेपर तैयार करवाए और विद्यार्थियों को वितरित किए तब कहीं जाकर परीक्षा शुरू हो पाई। पूरी प्रक्रिया में एक घंटे देरी से परीक्षा शुरू हो पाई। जिसके बाद एक घंटा विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय भी दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ छात्रों का कहना है कि विवि ने पुराना प्रश्न-पत्र थमा दिया जिसके कारण भी उन्हें परेशानी हुई।

आमतौर पर ऑप्शनल पेपर में विद्यार्थी जुवेनाइल, इंटरनेशनल लाॅ और टैक्स विषय में से एक का चयन करते हैं। इस बार अधिकांश विद्यार्थियों ने जुवेनाइल विषय का चयन किया जिससे प्रश्न-पत्र कम पड़ गए, जानकारी मिलने पर तत्काल प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराकर परीक्षा कराई गई।

डाॅ. दीपेश मिश्रा, कुलसचिव रादुविवि

Created On :   25 Jan 2024 9:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story