जबलपुर: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कल अभियान में 1 लाख से अधिक आवेदन आए

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कल अभियान में 1 लाख से अधिक आवेदन आए
युवाओं के नाम जोड़ने वाले आवेदन रहे अधिक, कल जारी होंगे आँकड़े

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 3 अगस्त से शुरू हुआ था। इसे पूरे एक माह चलना था लेकिन बाद में 11 दिन और बढ़ा कर अंतिम तिथि 11 सितम्बर कर दी गई थी। इस दिन तक आवेदनों की संख्या लगभग 80 हजार थी लेकिन फीडिंग का कार्य चल रहा था और अब यह 1 लाख के आँकड़े को पार कर गया है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन आवेदनों में सबसे अधिक नाम युवाओं के हैं जो मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाना चाहते हैं। वहीं नाम सुधार और नाम कटवाने के आवेदन भी बड़ी संख्या में प्राप्त हुए हैं। बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा यानी जिस मतदाता सूची के आधार पर विधानसभा चुनाव कराए जाएँगे। उसी दिन फाइनल आँकड़े भी प्राप्त होंगे। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जनवरी माह में हुआ था और इसके बाद 3 अगस्त से शुरुआत हुई थी। अब अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा और उसी के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव कराए जाएँगे।

Created On :   3 Oct 2023 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story