- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एसीएस की समीक्षा बैठक में बोले लोक...
जबलपुर: एसीएस की समीक्षा बैठक में बोले लोक निर्माण मंत्री, दिए निर्देश
- नमामि नर्मदा प्रोजेक्ट को धरातल पर लाएँ
- लोक निर्माण विभाग द्वारा जबलपुर संभाग में बनाए जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति से अवगत कराया गया।
- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नमामि नर्मदा प्रोजेक्ट को अब धरातल पर लाया जाए। इसे गति प्रदान करते हुए ऐसे प्रयास किए जाएँ कि शहर को विकास के पंख मिल गए हों। विकास कार्यों में जहाँ भी अवरोध हों उन्हें दूर किया जाए और जल्द ही ऐसे प्रोजेक्ट प्रारम्भ किए जाएँ जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके।
सड़क, बिजली, पानी व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएँ सभी को प्राप्त हों। बिजली के बढ़े हुए बिलों का निराकरण शिविर लगाकर किया जाए। उपरोक्त विचार लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।
बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव, कुटीर एवं ग्रामोद्योग एवं प्रभारी जबलपुर संभाग विनोद कुमार ने की। इस दौरान जल गंगा संवर्धन, शाला प्रवेशोत्सव, खरीफ की बोनी, आदान एवं व्यवस्थाएँ, एनएचआई के कार्य, जबलपुर में टेक्सटाइल एवं लॉजिस्टिक के कार्य, नमामि नर्मदे परियोजना की समीक्षा, जबलपुर मंडी के रीडेंसिफिकेशन, जबलपुर आईटी पार्क, नरसिंहपुर औद्योगिक क्षेत्र चावरपाठा, बगासपुर, बरमान कला, डिंडौरी के औद्योगिक क्षेत्र बरखेड़ा, मंडला औद्योगिक क्षेत्र मोहनिया, पटपरा, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
नर्मदा से 500 मीटर दूर हो बसाहट
बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि नर्मदा नदी के किनारे बसाहटों की दूरी को सुनिश्चित किया जाए और यह कम से कम 5 सौ मीटर अवश्य होनी चाहिए, जो नर्मदा को संरक्षित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम होगा।
विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि स्कूलों में शिक्षक और बच्चों का अनुपात सही हो, स्कूलों में मूलभूत संरचनाएँ जैसे भवन, शौचालय, पानी, बिजली आदि उपलब्ध हों। विधायक इंदू तिवारी ने कहा कि नल-जल योजना के अंतर्गत सभी घरों में पेयजल सुनिश्चित हो।
साथ ही बिजली ट्रिपिंग की समस्या को दूर किया जाए। विधायक अशोक रोहाणी ने बिजली बिलों का सुधार शिविर लगाकर करने की माँग की, विधायक नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री आवास योजना से जुड़ी समस्याओं को दूरे करने कहा, विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जाए। डिंडौरी जिला से विधायक ओम प्रकाश ध्रुवे ने सड़कों के ब्लैक स्पॉट को दूर करने कहा।
बैठक में संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किए गए कार्यों की जिलेवार जानकारी दी गई। स्कूल चलें अभियान अतंर्गत शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अभी तक दर्ज बच्चों की जानकारी दी।
खरीफ की बोनी आदान एवं व्यवस्था के बारे में संयुक्त संचालक कृषि ने विगत वर्ष के खरीफ की बोनी व वर्तमान खरीफ के रकबा व क्षेत्राच्छादन की तुलनात्मक जानकारी दी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा जबलपुर संभाग में बनाए जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति से अवगत कराया गया।
Created On :   22 Jun 2024 6:36 PM IST