नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठा रही जनता, कहा-ऐसे हिस्सों पर पेवर ब्लॉक टिक ही नहीं सकते

नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठा रही जनता, कहा-ऐसे हिस्सों पर पेवर ब्लॉक टिक ही नहीं सकते
जिस हिस्से में सहजता से सड़क बन सकती है वहाँ लगा रहे पेवर ब्लॉक

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

विजय नगर में अग्रसेन चौक से उखरी तिराहे की ओर एक हिस्से में ऐसी जगह पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं जहाँ पर सहजता के साथ सामान्य सड़क बनाई जा सकती है। ऐसी जगह सड़क बनाने से सड़क वर्षों टिक सकती है और लोगों को निकलने में आसानी भी होगी पर वहाँ पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक लगें, फुटपाथ बने यह सामान्य प्रक्रिया है पर जहाँ पेवर ब्लॉक वाहनों के लगातार गुजरने के साथ टिक नहीं सकते हैं वहाँ लगाना पैसों की बर्बादी से कम नहीं है। जनता नगर निगम की इस तरह की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है। निकलते वक्त जनता कह रही है कि जब इन पेवर ब्लॉक में पहली गुणवत्ता ठीक नहीं तो सड़क वाले हिस्से में लगाकर आखिर ये कितने दिन टिक सकते हैं। वैसे इसी एरिया में उखरी तिराहा से अग्रसेन चौक, उखरी तिराहा से एमआर-4 रोड और आसपास जो पेवर ब्लॉक लगे हैं उनमें सीमेंटेड का हिस्सा कुछ दिनों बाद ही धुल चुका है। जहाँ भी ये लग रहे हैं इनकी गुणवत्ता पर जनता लगातार सवाल उठा रही है।


90 करोड़ से पाॅल्यूशन दूर करना है

शहर में जहाँ भी सड़क किनारे छोटे गार्डन या वाटिका बन रही है, पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं, एयर क्वालिटी माॅनिटर लगाए जा रहे हैं और फुटपाथ बनाए जा रहे हैं। यह वर्क प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए जा रहे हैं। नीति आयोग की सिफारिश पर केन्द्र सरकार ने नगर निगम को पाॅल्यूशन कन्ट्रोल के लिए दो वर्षों में 90 करोड़ दिए हैं। अगले 3 वर्षों में 90 करोड़ रुपए और मिलने हैं। यह बजट ऐसे कार्यों में खर्च किया जाना है जिससे शहर में वायु की गुणवत्ता में सुधार हो सके। धूल के साथ हर स्तर पर पाॅल्यूशन कन्ट्रोल हो।

Created On :   17 May 2023 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story