- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मदन महल चौक से रानीताल तक समस्या,...
मदन महल चौक से रानीताल तक समस्या, परेशान हुए लोग, मरीज ले जाती एम्बुलेंस भी फँसी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
दमोहनाका चौक से लेकर मदन महल चौराहे तक बन रहे फ्लाईओवर निर्माण के बाद भले ही शहरवासियों को आवागमन में राहत मिल जाए, लेकिन मौजूदा समय में बरती जा रही उदासीनता के चलते कई तरह की परेशानियाँ लोगों को झेलनी पड़ रही हैं। ऐसा ही कुछ सोमवार की शाम को भी देखने को मिला, जब अचानक मदन महल चौराहे के पास बेरिकेड्स रखकर रानीताल तरफ के मार्ग को एक ओर से बंद कर दिया गया। ऐसा होते ही यहाँ लम्बा जाम लग गया और राहगीरों के साथ एम्बुलेंस को भी निकलने में जद््दोजहद करनी पड़ी।
एक साल से बंद पड़ी है ये सड़क |इस संबंध में क्षेत्रीयजन पावस तिवारी, अनुज विश्वकर्मा, राजेन्द्र पटैल, अनिकेत रैकवार एवं मनोज साहू आदि ने बताया कि मदन महल चौक से लेकर रानीताल रोड पर दाहिनी ओर का मार्ग बीते 1 वर्ष से पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है, क्योंकि नगर निगम द्वारा इसी रूट पर सीवर लाइन का निर्माण भी कराया जाना है। इसके अलावा फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सड़क खराब होने पर यहाँ मिट्टी डालकर कच्ची रोड बनाई गई है, लेकिन पिछले वर्ष बरसात के दिनों में होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए इस रोड को बंद कर दिया गया था और तब से लेकर अभी तक यह मार्ग बंद ही पड़ा है।
शाम को बेरिकेड्स भी लगवा दिए गए
फ्लाईओवर निर्माण में लगी एजेंसी द्वारा शाम करीब 5 बजे मदन महल चौराहे से लेकर रानीताल तरफ की रोड पर अचानक बेरिकेड्स रख दिए गए। इससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया और कुछ ही देर में यहाँ लम्बा जाम लग गया। करीब 2 घंटे तक यह मार्ग पूरी तरह से बंद रहा।
मरीज ले जा रही एम्बुलेंस भी नहीं निकल पाई
जाम के कारण यहाँ स्थित अस्पतालाें की एम्बुलेंस भी आगे नहीं निकल पाईं। इतना ही नहीं क्षेत्रीयजनों द्वारा बार-बार ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदारों को भी सूचना दी गई, लेकिन यहाँ से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा और जाम की यह समस्या यूँ ही बनी रही। इस दौरान क्षेत्रीय युवकों द्वारा अपने स्तर पर जाम को अलग करवाया गया और तब कहीं जाकर यातायात पुन: बहाल हाे सका। उनका आरोप है कि रोजाना ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस मार्ग पर हैलमेट चैकिंग तो की जाती है लेकिन जाम न लगे इसके लिए कोई ठोस इंतजाम उनके द्वारा नहीं किए जा रहे हैं।
जिस मार्ग की बात की जा रही है वहाँ पर निर्माण एजेंसी द्वारा अपनी सामग्रियों को सड़क पर ही छोड़ दिया जाता है। इसलिए जाम संबंधी यह समस्या उत्पन्न हो जाती है और इसके लिए हमने पीडब्ल्यूडी एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा की है। फिलहाल इस रूट पर किसी भी प्रकार की चैकिंग नहीं हो रही है।
-सोमा मलिक, ट्रैफिक टीआई, मालवीय चौक थाना
Created On :   30 May 2023 7:25 PM IST