जबलपुर: जमानत के लिए फर्जीवाड़ा करने वाले एक जमानतदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमानत के लिए फर्जीवाड़ा करने वाले एक जमानतदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • ओमती थाने में दर्ज हुआ मामला, भेजा गया जेल
  • जमानत में फर्जीवाड़ा, एक गिरफ्तार
  • आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जिला न्यायालय में जमानत के लिए फर्जीवाड़ा करने वाले एक जमानतदार को ओमती पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी द्वारा दो न्यायालयाें में जमानत के लिए भू अधिकार पुस्तिका जमा कराई गई थी। न्यायालय को संदेह हाेने पर फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर ओमती थाने में शिकायत की जाने पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोटेगाँव निवासी भोलाराम कुदोलिया द्वारा 5 जनवरी को अहफाज उर्फ भूरा की जमानत के लिए कोर्ट में भू अधिकार पुस्तिका जमा कराई गई थी। वहीं बुधवार को उसके द्वारा दूसरी कोर्ट में अरुण यादव की जमानत के लिए यही भू अधिकार पुस्तिका जमा कराई गई थी।

जो भू अधिकार पुस्तिका जमा कराई गई थी, वह लोकसेवा केंद्र से प्रमाणिक नकल थी, जिसे देखकर कोर्ट को संदेह हुआ।

इसके बाद भू अभिलेख पुस्तिका की एमपी भू अभिलेख साइट पर जाँच की गई तो पता चला कि पुस्तिका के खसरा क्रमांक में कुल 2383 पेज हैं, जिसमें जमानत लेने के लिए अलग-अलग न्यायालयों की सील लगी हुई है।

Created On :   11 Jan 2024 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story