जबलपुर: यात्रियों की जान से खिलवाड़, कई रूटों पर कंडम बसों का संचालन

यात्रियों की जान से खिलवाड़, कई रूटों पर कंडम बसों का संचालन
  • परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वालों को भी वाहन दौड़ाने की अनुमति दे रहा आरटीओ
  • गर्मियों में सबसे ज्यादा हादसे
  • यात्री संख्या पहले के मुकाबले बढ़ी है पर सुरक्षा, सुविधा पर उतना काम नहीं हो सका है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गर्मियों के दिनों में टूटे शीशे, गर्म हवा के बीच कई रूटों पर यात्री ऐसी बसों में सफर कर रहे हैं जो पूरी तरह से सड़क पर दौड़ने लायक नहीं बची हैं। हालात ऐसे हैं कि किसी बस में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, किसी में परमिट की शर्तों का उल्लंघन है तो किसी में क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर नियमों को तोड़ा जा रहा है।

विशेष बात यह है कि शहर के ग्रामीण इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर के दायरे में जो बसें चल रही हैं वे ज्यादा पुरानी या एकदम खचाड़ा हो चुकी हैं। शादियों के सीजन में या फिर किसी आयोजन के वक्त ऐसी बसें जब दुर्घटना का शिकार होती हैं तो इन पर कार्रवाई होती है, शेष समय में ये बसें परमिट नियमों का उल्लंघन कर बेखौफ होकर मार्गों पर दौड़ती रहती हैं।

लोगों का कहना है कि अब भी आईएसबीटी से ऐसी खचाड़ा बसों का संचालन मौके पर खड़े होकर अधिकारियों द्वारा देखा जाता है पर परिवहन विभाग को ये नजर नहीं आतीं। इसको लेकर आरटीओ जितेन्द्र रघुवंशी कहते हैं कि बसों के संचालन में शर्तों का पालन करना होता है इसको लेकर हम पूरी निगरानी रखते हैं।

सुविधा और सुरक्षा काे किया दरकिनार

एक्सपर्ट कहते हैं कि 15 साल से पुरानी बसों को सड़क से बाहर करने की मुहिम परिवहन विभाग ने चलाई, लेकिन उसके बाद भी इस पर जोर देने के प्रयास नहीं किए गए।

इसी के साथ जो ऑपरेटर बसों को मेंटेन नहीं रख पा रहे या जो नियमों का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे, यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा का ध्यान नहीं दे रहे, उन पर भी लगातार निगरानी के साथ कार्रवाई न होने से सार्वजनिक परिवहन सेवा में सुधार नहीं हो सका।

यात्री संख्या पहले के मुकाबले बढ़ी है पर सुरक्षा, सुविधा पर उतना काम नहीं हो सका है।

पुरानी बसों का संचालन यहाँ पर

जबलपुर से कटंगी, सिहोरा मार्ग पर

जबलपुर मझौली, मझगवाँ जबलपुर

जबलपुर बरगी जबलपुर

जबलपुर सागर जबलपुर

जबलपुर दमोह जबलपुर

जबलपुर मंडला जबलपुर

जबलपुर, शहपुरा, डिण्डौरी, अमरकंटक

Created On :   14 Jun 2024 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story