- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो बदमाशों से पिस्टल, कट्टा व 2...
दो बदमाशों से पिस्टल, कट्टा व 2 कारतूस बरामद
By - Bhaskar Hindi |27 Aug 2023 5:29 PM
वारदात अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था आरोपी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के िलए चलाए जा रहे अभियान के दौरान हनुमानताल व गढ़ा पुलिस ने दो बदमाशों से पिस्टल, कट्टा व 2 कारतूस जब्त किए हैं। टीआई एमडी नागौतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दादामियां मजार के पास मेहंदी हसन अंसारी नामक युवक वारदात करने की नीयत से पिस्टल लेकर घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ा और उसके पास से पिस्टल व 1 कारतूस जब्त किया। इसी तरह गढ़ा पुलिस ने मेडिकल स्थित बड्डा दादा मैदान के पास वारदात करने की नीयत से कट्टा लेकर घूम रहे सदन उपाध्याय निवासी परियट महगवाँ को पकड़कर उसके पास से कट्टा व कारतूस जब्त किया है।
Created On : 27 Aug 2023 5:29 PM
Next Story