- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईटेंशन लाइन से टकराया पाइप, मजूदर...
हाईटेंशन लाइन से टकराया पाइप, मजूदर की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र स्थित बड़ा महादेव मंदिर के पास एक मकान में शेड िनर्माण कार्य के दौरान लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इसकी चपेट मे आने से एक मजूदर गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जाँच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरेला बड़ा महादेव मंदिर के पास रहने वाले अनिल साहू के मकान में शेड बनाने का काम चल रहा था। वहाँ पर राकेश विश्वकर्मा सहित कई मजदूर काम कर रहे थे। कार्य के दौरान राकेश लोहे का पाइप लेकर छत पर पहँुचा था। पाइप मकान के पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन से टच हो गया जिससे राकेश को करंट का जोरदार झटका लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस जाँच में जुटी है कि कार्य के दौरान सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए थे और किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ है।
Created On : 2 May 2024 5:44 PM