- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिछाई में डबल सप्लाई के लिए सड़क पर...
रिछाई में डबल सप्लाई के लिए सड़क पर ही लगाए जा रहे खंभे, बाद में होगी आफत
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिजली की डबल सप्लाई के लिए नए खंभे लगाए जा रहे हैं। नये खंभे लगाने के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। खंभे सड़क के बिल्कुल किनारे लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर उद्यमियों ने आपत्तियाँ की हैं। बताया जाता है कि सड़क के चौड़ीकरण का जल्दी काम शुरू होने वाला है ऐसे में कुछ माह में ही फिर से लाइन को शिफ्ट करना पड़ सकता है इसलिए इसी लाइन को यदि सड़क से थोड़ा दूर लगाया जाए तो समस्या से बचा जा सकता है।
महाकौशल उद्योग संघ का कहना है कि विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा रिछाई में खंभे गाड़ने एवं लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन इस काम में अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इसके चलते किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डीआर जेसवानी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में मुख्य सड़क के किनारे जो पुराने खंभे लगे हुए हैं। उन्हीं के समानांतर नये खंभे लगाकर विद्युत लाइन बिछाने के लिए कंडक्टर्स की फिटिंग की जानी है, जबकि पुराने खंभों एवं ड्रेनेज के बीच में नये खंभे लगाए जाने चाहिए, ताकि आवागमन में किसी प्रकार की अड़चन न आए। परन्तु पुराने खंभों और सड़क के बीच में नये खंभे लगाए जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप ट्रकों के खंभों से टकराने की संभावना हमेशा बनी रहेगी।
भविष्य के प्लान के अनुसार काम कराया जाए
महाकौशल उद्योग संघ के अतुल गुप्ता, अशोक परियानी, प्रवीण कुमार शर्मा, राजीव शाह, रवि वैश्य, विकास मित्तल, भानु शुक्ला, एनके श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता, मुकेश जैन, निखिल गुप्ता, अभिषेक शुक्ला, भूपेन्द्र सरोवा, विकास साहनी, संजय बजाज, भरत मुल्तानी एवं सुरेश जैन आदि ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से माँग की है कि रिछाई में भविष्य के प्लान के अनुसार काम कराए जाएँ, ताकि सड़क चौड़ी होने में फिर से लाइन शिफ्टिंग की समस्या न पैदा हो।
विद्युत लाइन के खंभे लाइन और ड्रेनेज के बीच नहीं लगाए जा सकते हैं इसके लिए अलग से एनओसी लेनी होगी, साथ ही लाइन को क्राॅस करना होगा। एक लाइन के बंद होने की स्थिति में दूसरी लाइन चार्ज हाे सकती है।
- रविन्द्र कौशल, एई
Created On :   29 Aug 2023 1:31 PM IST